खगड़िया : सेवा से बरखास्त आठ मनरेगा कर्मियोंकी अपील पर आगामी 16 जुलाई को सुनवाई होगी. डीएम सैयद परवेज आलम ने सुनवाई की यह तिथि निर्धारित की है. विभागीय जानकारी के अनुसार, योजना में गड़बड़ी के आरोप में पूर्व डीडीसी ने जिले के पांच पंचायत रोजगार सेवक, दो पंचायत तकनीकी सहायक व एक जेइ की सेवा समाप्त कर दी थी.
इसके बाद इन मनरेगा कर्मियों ने डीडीसी के आदेश के विरुद्ध डीएम के समक्ष अपील दायर की थी. इसी मामले की सुनवाई की तिथि आगामी 16 जुलाई निर्धारित की गयी है.