29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन कैंप की तिथि घोषित

खगड़िया/ परबत्ताः जिले व प्रखंडों में प्रारंभिक विद्यालयों में संशोधित शिक्षक नियोजन नियमावली 2014 के अनुसार पांचवें एवं अंतिम नियोजन द्वारा शिक्षकों के नियुक्ति की तिथि जारी कर दी गयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्रंक 608, दिनांक 20 मई 14 तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 552, दिनांक 23 मार्च […]

खगड़िया/ परबत्ताः जिले व प्रखंडों में प्रारंभिक विद्यालयों में संशोधित शिक्षक नियोजन नियमावली 2014 के अनुसार पांचवें एवं अंतिम नियोजन द्वारा शिक्षकों के नियुक्ति की तिथि जारी कर दी गयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्रंक 608, दिनांक 20 मई 14 तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 552, दिनांक 23 मार्च 14 द्वारा तिथि घोषित कर दी गयी है.

जिले के सभी नगर निकायों को चार अगस्त तथा स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक व बेसिक ग्रेड के प्रखंड शिक्षक के लिए आठ अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है. यह कैंप जिला में लगाया जायेगा. वहीं पंचायत शिक्षकों के नियोजन के लिए प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें अंगरेजी वर्णमाला के अनुसार प्रथम 50 प्रतिशत पंचायतों के लिए 11 अगस्त तथा शेष पंचायतों को 12 अगस्त को कैंप लगाया जायेगा. कैंप की तिथि से कम से कम तीन दिन पहले नियोजन इकाई द्वारा कोटिवार रिक्ति, मेघा सूची के अनुसार कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची को प्रकाशित करना होगा. इन सभी सूचनाओं के साथ-साथ कैंप स्थल की सूचना जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा.

रिक्त पदों के अंतर्गत उन पदों की गणना भी करना जरूरी होगा. जो अभ्यर्थी द्वारा त्याग पत्र दिये जाने के कारण रिक्त हो गया है. कैंप में अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ-साथ टीइटी उतीर्णता के प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे. अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि को 10 बज कर 30 मिनट में कैंप में उपस्थित होना होगा. नियोजन कैंप की निर्धारित तिथि को समय सीमा पूर्ण होने के पश्चात उपस्थिति पंजी को बंद कर दिया जायेगा.

सभी कैंप में एक केंद्रीकृत सूचना केंद्र गठन करना अनिवार्य होगा. औपचारिक रूप से सूचित करने के बावजूद यदि मुखिया, प्रमुख, पार्षद, सभापति आदि निर्धारित तिथि पर कैंप के उपस्थित नहीं होंगे तो उन्हें डीम्ड रूप से उपस्थित मान कर नियोजन की कार्रवाई पूर्ण की जायेगी. कैंप के दिन नियोजन पत्र का वितरण हाथों हाथ कर दिया जायेगा. कैंप स्थल पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था रहेगी. किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें