खगड़िया : प्रिस्टाइन लॉजिस्टिक मेगा फूड पार्क कंपनी के समर्थक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है जिससेराजाजान निवासी राजीव कुमार व पंकज यादव घायल हो गये. घायल राजीव ने थाना में आवेदन देकर कहा कि खुटिया गांव में कंपनी के लिए लोगों को जनसमर्थन की मांग के दौरान राजाराम, जय जयराम, बबलू यादव, महेश यादव, चंदन यादव आदि ने उनके साथ मारपीट की.
इधर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि राजीव के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर अखिलेश झा ने बताया कि राजा राम और जयजय राम के विरुद्ध पूर्व में भी मामला दर्ज है.
* फैक्टरी निर्माण जरूरी
खगड़िया : विकास के लिए फैक्ट्री निर्माण जरूरी है. किसानों के सहमति से ही फैक्टरी का निर्माण किया जायेगा. उक्त बातें भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने मानसी के बापू स्कूल में आयोजित किसानों की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जिले में उद्योग धंधा लगे और युवाओं को रोजगार मिले. बैठक में अशोक साव, प्रमोद यादव, संजय यादव, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे.