खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां ढाला के समीप एनएच 31 पर हुई हत्या के मामले का उद्भेदन हो गया है. बीते 20 मार्च को एकनियां ढाला पर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सिरैया गांव निवासी आजादी यादव के पुत्र रंजीत यादव की हत्या अज्ञात अपराधियेां ने गोली मारकर कर दी. बुधवार को पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि रंजीत की हत्या एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग रहने के कारण की गयी थी. हत्या रंजीत के प्रेमिका महिला के पति ने सुनियोजित साजिश के तहत की थी.
Advertisement
प्रेम प्रसंग में रंजीत यादव की हुई हत्या
खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां ढाला के समीप एनएच 31 पर हुई हत्या के मामले का उद्भेदन हो गया है. बीते 20 मार्च को एकनियां ढाला पर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सिरैया गांव निवासी आजादी यादव के पुत्र रंजीत यादव की हत्या अज्ञात अपराधियेां ने गोली मारकर कर दी. […]
मोबाइल के लोकेशन से हुआ मामले का खुलासा
रंजीत की हत्या के मामले का उदभेदन मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई है. पुलिस अधीक्षक मीनू ने बताया कि 20 मार्च को हत्या के बाद मानसी थाना में कांड संख्या 53/18 दर्ज कर धारा 302,201,120बी,34 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया था. टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उक्त कांड के उद्भेदन के लिए संदिग्ध लोगों के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मृतक का मोबाइल बरामद हो गया. मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल एवं टावर लोकेशन के आधार पर सहरसा जिले के सलखुआ ओपी क्षेत्र के चिड़ैया थाना के भिरखी गांव निवासी राजो यादव के पुत्र विनोद कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि विनोद मूल रूप से बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खार दियारा का रहने वाला है.
विनोद से पूछताछ के दौरान स्वीकार किया के रंजीत की हत्या उसने स्वयं की है. विनोद ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी से लगभग छह माह से मृतक रंजीत के बीच अवैध संबंध था. रंजीत यादव के मोबाइल पर उसकी पत्नी दिन रात बातें करती थी. विनोद ने बताया कि जब वह पत्नी को रंजीत से बात करने से मना करता था तो रंजीत उसे जान मारने की धमकी देता था.
उद्भेदन के लिए एसआइटी का किया गया था गठन : रंजीत की हत्या के बाद एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. जिसमें इंस्पेक्टर बासुकी नाथ झा, पुलिस अवर निरीक्षक सह मानसी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह तकनीकी सेल के रविशंकर भारती को शामिल किया गया. एसपी ने बताया कि छापेमारी में मानसी थानाध्यक्ष सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह आदि शामिल थे.
लड़की की आवाज में रंजीत को बुलाया
रंजीत को प्रेम का झांसा दिखाकर पहले एकनियां बुलाया. फिर रंजीत को गोली मार दी. गिरफ्तार विनोद ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी से अवैध संबंध की शंका होने के बाद पहले वह जेन कंपनी का मोबाइल खरीदा. उक्त मोबाइल में एक फेक सिम लगाकर लड़की के आवाज में पहले दोस्ती किया. स्वयं ही रंजीत यादव से बात करने लगा. विनोद ने बताया कि पहले अपने जाल में लड़की बनकर फंसाया तब जाकर मिलने की बात तय हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement