खगड़ियाः विगत दो दिनों से बीएसएनएल व ब्रॉड बैंड की सुविधा ने लोगों की बैंड बजा कर छोड़ दी है. लाख कोशिश के बावजूद भी लोग इंटरनेट की दुनियां से नहीं जुड़ पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रत्येक दो से तीन माह पर बीएसएनएल की स्थिति ऐसी हो जाती है. जिस कारण लोगों को काफी रेशानी का सामना करना पड़ता है.
कुछ लोगों ने तो परेशान होकर कनेक्शन कटवाने तक लिए आवेदन कर दिया है. सेवा क्यों बाधित है. इसकी जानकारी भी लोगों को नहीं दी जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, जबकि दूरसंचार विभाग के कर्मी भी इस संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे हैं.