खगड़ियाः जिले में पदस्थापित रह चुके अवर निबंधक अशोक कुमार मौर्य सहित विभिन्न जिलों के 16 अवर निबंधक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है. भ्रष्टाचार, नियम विपरीत कार्य करने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही जैसे गंभीर आरोप में इन पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. खगड़िया के पूर्व अवर निबंधक श्री मौर्य के बरखास्तगी पर भी विभागीय मंत्री की अनुमति मिल गयी है. शेष पर भी विभागीय कार्रवाई चल रही है.
राज्य स्तर से हुआ खुलासा
निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा ही इसका खुलासा किया गया है. आरटीआइ के तहत मांगी गयी सूचना के जवाब में विभाग के उप सचिव विजय रंजन ने राज्य भर के 16 अवर निबंधकों के विरुद्ध विभिन्न आरोपों में विभागीय कार्रवाई चलने की बातें कही है. उप सचिव ने पत्रंक 1733, दिनांक 24 अप्रैल 2014 को यह सूचना आरटीआइ कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह तरकर को दी है.
हालांकि उन्होंने सिर्फ अवर निबंधक को नाम बताया है. किस जिले में वे पदस्थापित थे. इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है.