परबत्ता/पसराहाः मैं विकास की बात करता हूं. भाजपा के लोग मुझे अहंकारी बताते हैं. मैं अहंकारी नहीं, गर्व है कि मैं बिहार की मिट्टी में पैदा हुआ हूं. गर्व है इसके गौरवशाली इतिहास पर. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर एचएन हाइस्कूल के मैदान में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. बस, प्रचार-प्रसार के सहारे देश की सत्ता तक पहुंचना चाहते हैं. बिहार के विकास पर भाजपा के लोगों ने पूर्णियां में सभा के दौरान सवाल उठाये थे. मैंने तो उस सवाल का जवाब दे दिया, लेकिन गुजरात को लेकर जो सवाल मैंने उठाया, डेढ़ माह बीतने को हैं आज तक किसी भी भाजपा के नेता ने उन सवालों का जवाब नहीं दिया. मौके पर मुख्यमंत्री ने भाजपा से कई सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास, भ्रष्टाचार आदि के सवाल पर क्या जवाब है.
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध में बोलने वाले भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी के गृह राज्य में आज तक लोकायुक्त कानून का गठन नहीं हो सका. लेकिन बिहार मैंने एक मजबूत लोकायुक्त का गठन किया है. यहां तक कि लोकायुक्त की जांच के दायरे में मुख्यमंत्री तक को रखा गया. वहीं लोकायुक्त की नियुक्ति के प्रक्रिया को भी साफ-सुथरा रखने का प्रयास किया गया है. बिहार में हमने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए क्या कुछ नहीं किया. भ्रष्ट लोक सेवकों की संपत्ति जब्त की गयी. जब्त संपत्ति के अंदर सरकारी शिक्षण संस्थान खोले गये. पटना में जाकर आप देख सकते हैं. 175 लोक सेवकों को बरखास्त किया गया है.