गोगरी : प्रखंड के मुश्कीपुर गांव के तांती टोला में बुधवार को विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गये. स्थानीय लोगों ने सबों को इलाज के लिए गोगरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. एक ही परिवार के छह लोगों की अचानक कै-दस्त होने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मरीज का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गये.
गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने के बाद सभी को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से सभी लोग बीमार हुए हैं.
अब सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. इधर अस्पताल में भर्ती पीड़ित मुश्कीपुर तांती टोला निवासी सुभाष तांती ने बताया कि बुधवार को उनके घर में पत्नी ने रोटी एवं सब्जी बनायी थी. पूरे परिवार ने मिलकर खाना खाया. इसके बाद एक-एक कर सभी की कै-दस्त होने के साथ तबीयत खराब बिगड़ने लगी. गांव में ही ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया, लेकिन सभी की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया.
रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि गोगरी अस्पताल में इलाजरत सभी मरीजों का समुचित इलाज चल रहा है. बीमार लोगों में एक ही परिवार के 50 वर्षीय सुभाष तांती, सुभाष तांती के पुत्र मणि कुमार, सन्नी कुमार, बेटी सुनिया कुमारी, सोनी कुमारी, पत्नी कारी देवी शामिल हैं. रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से बीमार लोगों के इलाज बाद स्थिति सुधर रही है.