19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के बाद गायब हो गये छोटे नोट

परेशानी. अधिकांश एटीएम से निकल रहे सिर्फ 500 व 2000 के नोट नोटबंदी के बाद जिले में मौजूद सभी बैंकों के एटीएम से बड़े नोट पांच सौ व दो हजार के ही नोट निकल रहे हैं. कहीं कहीं तो सिर्फ दो हजार के ही नोट एटीएम में उपलब्ध रहने की बातें कही जा रही है. […]

परेशानी. अधिकांश एटीएम से निकल रहे सिर्फ 500 व 2000 के नोट

नोटबंदी के बाद जिले में मौजूद सभी बैंकों के एटीएम से बड़े नोट पांच सौ व दो हजार के ही नोट निकल रहे हैं. कहीं कहीं तो सिर्फ दो हजार के ही नोट एटीएम में उपलब्ध रहने की बातें कही जा रही है.
खगड़िया : नोटबंदी के करीब वर्ष भर बीत चुके है. लेकिन उसका असर आप भी देखने को मिला है. हां परेशानी उतनी नहीं है जितनी उस दौरान थी. नोटबंदी के दौरान अधिकांश एटीएम पर रुपये के अभाव में ताले लगे थे. अब खुले तो है लेकिन इन एटीएम से लोगों को मनमुताबिक राशि नहीं मिल पा रही है. हम बात कर रहे हैं छोटे नोट यानी 100 रुपयेकी. नोटबंदी के बाद से ही अधिकांश एटीएम से सौ-सौ के नोट गायब है. इक्के दुक्के बैंकोंं को अगर छोड़ दिया जाए तो जिले में मौजूद सभी बैंकों के एटीएम से बड़े नोट यानी पांच सौ व दो हजार के ही नोट निकल रहे हैं.कहीं कहीं तो सिर्फ दो हजार के ही नोट एटीएम में उपलब्ध रहने की बातें कही जा रही है.
अधिकांश बैंकों के एटीएम के साथ यही दिक्कते है यहां बड़े नोट तो उपलब्ध रहते हैं लेकिन छोटे नोट इन एटीएम में नहीं रखे जाते हैं जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है. एटीएम से पैसे निकालकर खरीदारी करते हैं तो इन्हें बड़े नोट के साथ खरीदारी करने में काफी परेशानी होती है. एक आंकड़े के मुताबिक अलग अलग बैंकों ने पांच लाख से अधिक खातेधारियों के एटीएम जारी कर रखे हैं. एटीएम धारक बैंक शाखा में घंटों कतार में लगने की जगह आसानी से एटीएम से ही राशि निकालते हैं लेकिन एटीएम से सिर्फ बड़े नोट मिलने से इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. बड़े नोट से खरीदारी करने पर खुदरा का भारी सामना करना पड़ता है
. छोटे मोटे सामानों की खरीदारी करने पर दुकानदार छुट्टा नहीं देते हैं. नोटबंदी के दौरान छोटे व बड़े नोट का अभाव था लेकिन फिलहाल यह स्थिति नहीं है. बैंक के जानकार बताते हैं कि सभी बैंकों में प्रर्याप्त मात्रा में छोटे व बड़े नोट उपलब्ध है. लेकिन बैंक प्रबंधन लोगों की मांगों की अनदेखी कर रही है. बैंक शाखा में हर प्रकार के नोट उपलब्ध होने की बातें कही जा रही है. इस से लेकर दो हजार तक के नोट बैंक शाखाओं से खातेधारियों को मिलते/ दिये जाते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति शाखा की जगह एटीएम से कार्ड के जरीये राशि निकालते है तो उन्हें सिर्फ पांच सौ या फिर दो हजार के ही नोट मिलते है हां शहर के कुछ इतने दुक्के एटीएम में कभी कभी सौ के नोट भी उपलब्ध रहते हैं.
तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई एटीएम रहते हैं बंद
प्राय: बंद रहने वाले एटीएम के अगर शाखा प्रबंधक से एटीएम के बंद रहने के कारण पूछा जाए. तो वे मिनटों में यह जबाव दे देते हैं कि तकनीकी खामियां की वजह से एक दो दिन से एटीएम बंद है. लेकिन जमीनी हकिकत यह है कि जिले में इक्के दुक्के एटीएम को छोड़ कोई भी एटीएम इन दिनों विश्वसनीय नहीं है जहां लोग यह विश्वास के साथ पहुंच जाएं कि वहां उन्हें राशि मिल ही जाएगी. विश्वास समाप्त होने का मुख्य वजह लचर व्यवस्था है अगर कहीं एटीएम खराब है तो उसे ठीक कराने में उदासीनता बरती जाती है. अगर कहीं राशि समाप्त हो जाती है तो उस एटीएम में अविलम्ब राशि डालने में लापरवाही बरती जाती है. इसे अलावे लिंक की समस्या से भी कई एडीएम जूझते रहते हैं. वहीं वजह है कि एटीएम से राशि निकालने के लिए लोगों को एटीएम के चक्कर लगाने पड़ते हैं. एक अथवा दो नहीं बल्कि कई बैंकों के एटीएम की यहीं दुर्दशा देखने की मिल रही है. ग्रामीण क्षेत्र के कई एटीएम प्राय: शोभा की सामाना ही बनी रहती है. वहीं शहरी क्षेत्र के एटीएम की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. बताते चलें कि जिले में सर्वाधिक एटीएम एसबीआई की है. इस बैंक के एटीएम की संख्या 27,युनियन बैंक के 12, बैंक ऑफ बड़ौदा के 6, बैंक आफ इंडिया के 5, युको बैं व कैनरा बैंक के 4, जबकि एक्सिस एवं सेन्ट्रल बैंक के एटीएम की संख्या तीन तीन है. वहीं अन्य बैंकों के एक एब एटीएम है. कुल 17 बैंकों के इस जिले के एटीएम खुले हैं.
कहते हैं अधिकारी
इधर एलडीएम एके राय ने बताया कि जिले में दोनों नोट यानी छोटे व बड़े प्रार्याप्त संख्या है. फिलहाल कही से कमी की शिकायत सूचना उन्हें नहीं मिली है. एटीएम में छोटे नोट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए वे सभी बैंकोंं को लिखेंगे. इन्होंने कहा कि प्रत्येक एटीएम में रुपये रखने की क्षमता निर्धारित होती है. उन्हें यह लगता है कि सभी बैंक एटीएम में अधिक से अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें. शायद इसी वजह से छोटे नोटों की जगह बड़ी संख्या में बड़े नोट एटीएम में रखे जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें