खगड़िया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया गया. जहां उनके अधिकारों के विषय पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में चर्चा की गई. शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता संजय राही एवं पीएलवी कल्पना कुमारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक देश व समाज के सम्मानित एवं पूज्य व्यक्ति है. उनके मार्गदर्शन से हम आगे बढ़ सकते हैं.
वे हमारे धरोहर हैं. उनकी रक्षा करना उनकी सेवा देखभाल करना सभी का धर्म है. उनकी सेवा व आदर करने से मन को शांति मिलती है. वरिष्ठ नागरिकों को कई सुविधाएं सरकार द्वारा प्राप्त है. रियायती रेल यात्रा, वृद्धावस्था पेंशन ,स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने का अधिकार उन्हें है. अपने संतान से भरण पोषण पाने का उन्हें हक है. उनके संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. मौके पर नितिन, राजीव,आशुतोष, प्रदीप आदि ने अपना अपना विचार रखा.