खगड़िया : बेलदौर प्रखंड के सीडीपीओ श्वेता कुमारी द्वारा टेकहोम राशन में 234 किलो चावल के विरुद्ध 200 किलो चावल देने की शिकायत पर डीएम जय सिंह ने गोगरी डीसीएलआर को जांच के आदेश दिये हैं. उल्लेखनीय है कि बेलदौर प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा माह अगस्त में उक्त प्रखंड की सेविकाओं को टेकहोम राशन केरोसिन के लिए 234 किलो के बदले 200 किलो चावल आवंटित किया गया था. कम चावल के आवंटित करने पर स्थानीय सेविका बिंदु कुमारी द्वारा विरोध किये जाने पर सीडीपीओ के द्वारा सेविका से
स्पष्टीकरण की मांग कर देने पर मामला तूल पकड़ लिया. स्पष्टीकरण के एक कॉपी के साथ सेविका ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है. डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोगरी के डीसीएलआर को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. बेलदौर प्रखंड अंतर्गत केंद्र संख्या 88 की आंगनबाड़ी सेविका बिंदु कुमारी ने बताया कि अगस्त माह में 234 किलो चावल के बदले 200 किलो चावल देने के विरोध करने पर 16 अगस्त के बाद हमें 234 किलो चावल दिया गया. उन्होंने बताया कि बेलदौर प्रखंड अंतर्गत 201 आंगनबाड़ी सेविका में 16 सेविका को छोड़ सभी को 200 किलो चावल दिया गया. शेष चावल एक सप्ताह के बाद दिया गया.