गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की घटना
Advertisement
भूमि विवाद में महिला की गोली मार हत्या, हंगामा
गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की घटना पानी बहाने को लेकर पड़ोसी से चल रहा था विवाद, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के राटन गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. अपराधियों […]
पानी बहाने को लेकर पड़ोसी से चल रहा था विवाद, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के राटन गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. अपराधियों ने घर में घुस कर सोये अवस्था में राटन गांव निवासी फरजाना खातून (45) को तीन गोली मारी. इसके कारण महिला की घटनास्थल पर हो मौत गयी. मृतका के पति चांद खान केरल में रह कर दरजी का काम करता है, जबकि मृतका फरजाना खातून के पुत्र गुलाब खान (20) जमालपुर बाजार के ही शालीमार
भूमि विवाद में…
स्टोर में दैनिक मजदूरी करता है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रामदुलार प्रसाद, महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार, मडैया थानाध्यक्ष राजकुमार साह सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. शुक्रवार को करीब 10 बजे दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर शव रख कर नामजद की गिरफ्तारी के लिए जाम कर दिया. नामजद अपराधी की जल्द गिरफ्तारी करने और समझाने-बुझाने के बाद जाम को खत्म किया गया.
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
घटना के बाद गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मौके से एक नामजद अपराधी शाहनवाज खान को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. अभी भी दो नामजद मनौवर खान व मन्नान खान फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. गोगरी थानाध्यक्ष खुद छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement