खगड़िया : कृषि विज्ञान केन्द्र में शनिवार को संकल्प से सिद्धि : न्यू इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिप अध्यक्ष ने उपस्थित किसानों को संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि किसानों की आय पांच वर्षों में दोगुनी होगी. इसके लिए सभी किसानों को एकीकृत कृषि प्रणाली अपनानी होगी. सुरक्षा के लिए फसलों के बीमा कराना होगा. माटी की सेहत के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देना होगा.
उन्होंने स्वायल हेल्थ कार्ड बनाने की अपील करते हुए कहा कि उच्च पैदावार के लिए बीच एवं रोपन अपनाना होगा. वहीं, कृषि विश्व विद्यालय सबौर के वैज्ञानिक डा एपी भगत, डा संजीव कुमार ने आगामी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सात सूत्रों की जानकारी दी.
उन्होंने उत्पादन में वृद्धि इनपुट के प्रभावी उपयोग, उपज के बाद नुकसान कम करने आदि की जानकारी दी. वहीं केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डा ब्रजेन्दु ने किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुना करने के लिए उपस्थित चुनौतियों तथा इसके निदान के सुझाव दिये. उन्होंने उन्नत बीज का उपयोग, बेहतर सिंचाई प्रबंधन, एकीकृत कृषि प्रणाली, कृषि से संबंधित क्रियाएं जैसे, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, सघन बागबानी, मधुमक्खी पालन आदि अपनाने की सलाह किसानों को दी. साथ ही उन्होंने कृषि से संबंधित योजना को बेहतर इस्तेमाल करने की सलाह दी.
जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं फसल बीमा योजना, सूक्ष्म सिंचाई योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, गोकुल मिशन का बेहतर लाभ लेकर प्रधानमंत्री की परिकल्पना पर ड्राप और क्राप योजना को साकार करने का सुझाव दिया. जिला मत्स्य पदाधिकारी अंजनी कुमार तथा जिला उद्यान पदाधिकारी अरविंद कुमार अमर ने भी अपने विभाग के द्वारा चलाये जा रही योजनाओं के बारे में बताया. केन्द्र के वैज्ञानिक डा सत्येन्द्र कुमार ने अलौली प्रखंड के बुढ़वा पड़री में चलाये जा रहे कम लागत से अधिकतम आय के लिए मुर्गी पालन तकनीक के बारे में बताया.
समापन पर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने भी किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. केन्द्र के वैज्ञानिक मनोज कुमार राय, रंजीत प्रताप पंडित, डाॅ अनिता कुमारी, जितेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कमार, सज्जन कुमार झा, पवन कुमार, राकेश मंडल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा तथा लोजपा के जिला अध्यक्ष मो मासूम तथा सैकड़ों किसान उपस्थित थे.