खुशखबरी. 6.5 करोड़ की लागत से डायट कॉलेज होगा चकाचक
Advertisement
कॉलेज परिसर की होगी घेराबंदी
खुशखबरी. 6.5 करोड़ की लागत से डायट कॉलेज होगा चकाचक डायट कॉलेज खगड़िया को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए 6.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके बाद डायट कॉलेज खगड़िया चकाचक नजर आयेगा. खगड़िया : जिला शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान (डायट कॉलेज) खगड़िया में पढ़ने वाले शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. 6.5 करोड़ की लागत […]
डायट कॉलेज खगड़िया को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए 6.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके बाद डायट कॉलेज खगड़िया चकाचक नजर आयेगा.
खगड़िया : जिला शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान (डायट कॉलेज) खगड़िया में पढ़ने वाले शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. 6.5 करोड़ की लागत से डायट कॉलेज को चकाचक बनाया जायेगा. विश्व बैंक की मदद से डायट कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. साथ ही आधारभूत संरचना मुहैया करवाया जायेगा. जल्द ही डायट कॉलेज को कीचड़ से मुक्ति मिलने के साथ साथ चकाचक बनाने की योजना है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले कुछ महीनों में डायट कॉलेज में निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
7.23 एकड़ में फैला है डायट कॉलेज खगड़िया
सदर प्रखंड खगड़िया के संसारपुर गांव में बनाये गये डायट कॉलेज पर अब तक 10 करोड़ 41 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. इतनी रकम से कॉलेज का प्रशासनिक भवन, 100-100 की क्षमता वाले लड़का व लड़की के लिये अलग अलग छात्रावास का निर्माण किया गया है. लेकिन अभी भी कई काम बाकी है. जल्द ही इस बचे कार्यों को पूरा करने के लिए जोर दिया जायेगा. संसारपुर में 7.23 एकड़ भू-भाग में कॉलेज बनाया गया है. सड़क सहित कई काम अभी नहीं होने से यहां पढ़ने व पढाने वाले शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. प्राचार्य के लिये आवास तो हैं लेकिन कर्मचारियों के लिये आशियाना का निर्माण बाकी है. ऐसी कई समस्याएं हैं जिनके निदान के लिये सरकारी प्रयास जोरों पर है.
डायट कॉलेज संसारपुर पर एक नजर
10 करोड़ खर्च हो गये हैं.
प्राचार्य कक्ष का हुआ है निर्माण.
100-100 क्षमता वाले पुरुष व महिला शिक्षकों के लिए छात्रावास
6.5 करोड़ रुपये से चहारदीवारी
27 कर्मचारियों के लिए आवास का होगा निर्माण
कॉलेज परिसर में चारों ओर बनेगी पीसीसी सड़क
कॉलेज परिसर में चकाचक बनेगी सड़क
विश्व बैंक की मदद से डायट कॉलेज खगड़िया का कायाकल्प किया जा रहा है. आने वाले दिनों में करोड़ों की रकम खर्च किये जायेंगे. इससे कॉलेज परिसर में चारों ओर चकाचक सड़क बनाया जायेगा. फिलहाल सड़क नहीं रहने से कीचड़ में गिरते-पड़ते प्रशिक्षणार्थी शिक्षक पहुंचते हैं. साथ ही शिक्षकों सहित कर्मचारियों को भी कठिनाईयों से जूझना पड़ता है.
इसके अलावा कॉलेज परिसर की घेराबंदी भी किया जायेगा. साथ ही चतुर्थवर्गीय कर्मियों से लेकर व्याख्याता के लिये आवास के निर्माण की भी योजना है. इसके लिये डीपीआर बना कर विभाग को सौंप दिया गया है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने के लिये प्रयास जारी है. फिलहाल इस कॉलेज में प्रशिक्षण पाने के लिये शिक्षकों के कुल 150 सीट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement