-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई कार्रवाई
-होटल मालिक को जारी किया गया नोटिस
खगड़ियाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा छापेमारी अभियान तेज कर दी गयी है. डीएम के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम शहर के कई जगहों पर वरीय उपसमाहर्ता कुमार विजेंद्र ने नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमें दो जगहों से भारी मात्र में शराब बरामद किया गया. दान नगर बस स्टैंड के समीप की गयी छापेमारी के दौरान ठेला सहित उस पर रखे कई लीटर शराब का जब्त कर लिया गया.
हालांकि अधिकारी की छापेमारी क सूचना पाकर शराब बेच रहे बिनो महतो मौके से फरार हो गया. जांच पदाधिकारी ने बताया कि अनिल ढाबा के पीछे मिट्टी में दबी शराब की बरामदगी हुई है. कुमार विजेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी की गयी. जिस दौरान परिसर में ही अवस्थित गुमटी के नीचे एक बोरी में शराब चोरी से रखे गये थे.
जिसे मिट्टी से बाहर निकाला गया. सदाबहार होटल के पास खड़ी एक बगैर नंबर प्लेट की गाड़ी को भी जब्त कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वरीय उपसमाहर्ता व सदर सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा के द्वारा शहर के तीन मुख्य होटलों की जांच की गयी. अभिलेख की जांच के दौरान यह पाया गया कि एक होटल में बगैर पहचान पत्र लिये ही लोगों को ठहराया गया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए उस होटल के मालिक को नोटिस जारी किया गया है.