खगड़िया : माइकल स्कूल के प्राचार्य सह संचालक भोलाशंकर पांडेय पर पहले भी कई शिक्षिकाओं व छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं. अभी एक सप्ताह पूर्व एक अन्य छात्रा के साथ गलत हरकत बाद हो-हल्ला होने पर परिजनों से माफी मांग कर प्राचार्य श्री पांडेय बचे थे.
Advertisement
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस
खगड़िया : माइकल स्कूल के प्राचार्य सह संचालक भोलाशंकर पांडेय पर पहले भी कई शिक्षिकाओं व छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं. अभी एक सप्ताह पूर्व एक अन्य छात्रा के साथ गलत हरकत बाद हो-हल्ला होने पर परिजनों से माफी मांग कर प्राचार्य श्री पांडेय बचे थे. इतना ही नहीं एक शिक्षिका […]
इतना ही नहीं एक शिक्षिका ने प्राचार्य की गलत हरकत से तंग आकर ज्वाइनिंग के तीन दिन बाद ही नौकरी छोड़ दी थी. इधर, ताजा मामले में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी बाद पीड़िता के परिजन के आवेदन पर आरोपी प्राचार्य भोलाशंकर पांडेय के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
सदर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने कहा कि हर हाल में आरोपी स्कूल संचालक को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना बाद विद्यालय में पठन-पाठन ठप है. हॉस्टल खाली करवा दिया गया है. गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना की चहुंओर निंदा हो रही है. लोगों ने आशिक मिजाज प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
खाली करवाया गया हॉस्टल
बताया जाता है कि घटना के बाद स्कूल में हुए हंगामे सहित अन्य कार्रवाई से बच्चे सहम गये थे. एहतियात के तौर पर पुलिस ने हॉस्टल खाली करवा दिया है. घटना के बाद स्कूल में कामकाज ठप है. घटना के बाद से संत माइकल स्कूल के संचालक भोलाशंकर पांडेय फरार हैं. पुलिस सरगर्मी से आरोपी प्राचार्य की तलाश कर रही है. इधर, स्कूल की छात्रा के साथ प्राचार्य सह संचालक द्वारा छेड़खानी की घटना सामने आने के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सिनेमा हॉल के समीप स्थित संत माइकल स्कूल की घटना में पीड़ित नाबालिग छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती है. घटना की सूचना पाकर सैकड़ों अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल में पहुंच कर जमकर बवाल काटा था.
क्या कहते हैं अधिकारी
पीड़ित छात्रा के परिजन के आवेदन के आधार पर सदर थाना में पॉस्को एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में संत माइकल स्कूल के संचालक सह प्राचार्य भोलाशंकर पांडेय पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. हर हाल में आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
मो इस्लाम, सदर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement