खगड़ियाः 10 लाख रुपये से अधिक जमा व निकासी करने वाले पर भी आयोग की नजर रहेगी. लोकसभा चुनाव को लेकर बैंकों में होने वाली जमा व निकासी पर नजर रखने के लिए अपर उप निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने सभी डीएम को निर्देश दिया है.
श्री लक्ष्मण ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि वे अपने जिले में अवस्थित सभी बैंकों को यह निर्देश दे कि 10 लाख रुपये से अधिक राशि निकासी एवं जमा करने वालों की सूचना बैंक आयकर विभाग को दे. ताकि यह पता लगाया जा सके कि राशि का उपयोग कहां किया जायेगा.