परबत्ता : प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अन्तर्गत डुमरिया बुजुर्ग नवटोलिया निवासी पशुपालक अनिल यादव का गंगा की उपधारा में डूबने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नवटोलिया निवासी 45 वर्षीय अनिल यादव दियरा स्थित बथान से वापस घर गंगा की उपधारा तैरकर पार कर लौट रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. अगुवानी डुमरिया गांव निवासी सिन्टु कुमार, विकास राय आदि ने बताया की मृतक काफी गरीब था. पशुपालन के जरिए परिवार चलाता था. हर रोज दियरा स्थित बथान पर पशुओं को चारा इत्यादि देकर घर खाना खाने आता- जाता था.
गंगा में जलस्तर बढ़ जाने के कारण दियरा जाने वाला पुल डूब गया. इस कारण पिछले दो-तीन दिनों से वह तैर कर ही पार करता था. गुरूवार को वापस घर आने के क्रम में वह डूब गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो-तीन घंटे खोजबीन करने पर लाश को पानी से निकाला जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ शिवशंकर गुप्ता, प्रखंड प्रमुख धनंजय सि़ंह मोदी ने उपधारा पर आवाजाही को लेकर एक नाव उपलब्ध कराने की बात कही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों ने सीओ से गरीब मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया. सीओ ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही नियमानुसार आश्रितों को मुआवजे की राशि दी जाएगी.