खगडियाः चुनाव से पूर्व बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से दियारा में एकत्रित हुए अपराधियों को पुलिस ने हथियार के जखीरा के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया. एसपी दीपक वर्णवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि किसी बड.ी घटना को अंजाम देने तथा आगामी लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से कुछ अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा में एकत्रित होने की गुप्त सूचना मिली थी.
सूचना मिलने के बाद पूरी रात अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन वीके मंडल के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष माधव कुमार तथा एसटीएफ के पदाधिकारी एवं जवान की एक टीम ने पूरी रात दियारा में नाकेबंदी की. नाकेबंदी के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मथार दियारा में अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी की.
इसमें मथार निवासी बिहारी यादव के पुत्र कुख्यात अपराधी राज कुमार यादव को एक 315 लोडेड राइफल तथा एक पिस्तौल एवं बिंडोलिया जिसमें 20 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि मथार के ही कामो यादव के पुत्र कुख्यात अपराधी रामशरण यादव को भी पुलिस ने एक 315 बोर के लोडेड राइफल एवं बिंडोलिया सहित 22 चक्र जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि राज कुमार यादव के विरुद्ध हत्या का मामला भी दर्ज है. वह पिंकेश यादव के हत्या के मामले में नामजद है. मौके पर एएसपी राजीव रंजन सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.