खगड़ियाः सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय मथुरापुर के अष्टम वर्ग के दर्जनों छात्रों ने टीसी निर्गत नहीं किये जाने को लेकर गुरुवार को डीएम संजय कुमार सिंह को आवेदन दिया. छात्र ऋषभ राज, अनिश कुमार, फलेम, नीतीश, पवन, विकास, दिवाकर, सचिन, विनय, सोनू, मनीष, मोनू , सौरभ, राजीव, ज्योतिष, लता, रेशम, सरीता, शालू आदि ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि हमलोग अष्टम वर्ग से उत्तीर्ण कर नौवीं कक्षा में नामांकन कराना चाहते हैं. लेकिन उन लोगों को विद्यालय में अंतरकलह के कारण टीसी नहीं दिया जा रहा है.
वहीं शिक्षा विभाग के डीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि प्रभार को लेकर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक प्रभार नहीं देने पर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. बच्चों की समस्या का निदान जल्द निकाला जायेगा.