-कोई भी प्रत्याशी अधिकतम कितना खर्च करेंगे पूर्व में ही हो चुकी है इसकी घोषणा
खगड़ियाः रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन में बुधवार को कई कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारियों को चुनाव खर्च/ व्यय से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सह वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों के चुनावी खर्चो पर नजर रखने को कहा. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी व्यय की जानकारी भी प्रशिक्षकों के द्वारा दी गयी.
मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी अधिकतम कितना खर्च करेंगे. इसकी घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी हैं. अगर इस सीमा को कोई भी पार करते हैं. इस पर नजर रखी जायेगी. और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी दीपक वर्णवाल, एडीएम एमएच रहमान, एसडीओ एसके अशोक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डीएन झा, एसडीपीओ राजीव रंजन के अलावा वीडियो निगरानी, अवलोकन शिकायत एवं नियंत्रण कोषांग, एकाउंट टीम, फ्लाइंग टीम, एमसीएमसी, एसएसटी, स्टैटिक निगरानी टीम के प्रभारी के साथ-साथ सहायक व्यय प्रेक्षक बीडीओ, सीओ मौजूद थे.