बाबूराम पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज
Advertisement
बाबूराम यादव सहित चार गिरफ्तार
बाबूराम पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज गंगौर ओपी क्षेत्र के बभनगामा गांव से हुई गिरफ्तारी बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी 303 बोर का एक राइफल,315 बोर का एक देसी पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस बरामद खगड़िया : लूट, रंगदारी, अपहरण, डकैती, जमीन पर कब्जा करने सहित एक […]
गंगौर ओपी क्षेत्र के बभनगामा गांव से हुई गिरफ्तारी
बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी
303 बोर का एक राइफल,315 बोर का एक देसी पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस बरामद
खगड़िया : लूट, रंगदारी, अपहरण, डकैती, जमीन पर कब्जा करने सहित एक दर्जन से अधिक मामले में नामजद बाबूराम यादव को चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया. बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगौर ओपी क्षेत्र के वभनगामा गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बाबूराम को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया गांव निवासी जिछो यादव के पुत्र बाबूराम यादव, धुसमुरी विशनपुर गांव निवासी ऋषि पासवान के पुत्र सुदामा पासवान, गंगौर ओपी क्षेत्र के गंगिया गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र दिलीप यादव, बभनगामा गांव निवासी राजेंद्र सदा के पुत्र राजो सदा को विशेष
बाबूराम यादव सहित…
टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया है. टीम का नेतृत्व मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत रजक तथा गंगौर ओपी अध्यक्ष प्रतोष कुमार ने किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शातिर अपराधी बाबूराम यादव का गिरोह चलता है. बाबूराम व उसके सहयोगियों द्वारा खगड़िया ही नहीं अन्य सीमावर्ती जिलों में रंगदारी, लूट, अपहरण, डकैती, जमीन पर कब्जा जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इन आपराधिक घटनाओं के मामले भी ऐसे अपराधियों पर दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि बाबूराम व उसके सहयोगियों के पास से 303 बोर का एक राइफल, 315 बोर का एक देसी पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि बाबूराम के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 138/2000, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना कांड संख्या 343/15, मुफस्सिल थाना कांड 347/01, कांड संख्या 127/02, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 373/17, कांड संख्या 390/17, कांड संख्या 403/17, साहेबपुर कमाल थाना कांड संख्या 20/17, सहित कई मामले दर्ज है. एसपी ने बताया कि खगड़िया और बेगूसराय की पुलिस को इसकी तलाश थी.
बाबूराम के परिवार का रहा है आपराधिक इतिहास : बाबुराम के परिवार का आपराधिक इतिहास वर्षों से रहा है. खगड़िया, समस्तीपुर तथा बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में कई मामले इनके परिवार से जुड़ा हुआ है. बाबूराम के पिता जिछो यादव लाल वारंटी था. उसे पुलिस ने एक माह पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले बाबूराम के भाई मंटुन यादव को भी कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. तीन दिन पूर्व बाबूराम ने धुसमुरी विशनपुर पंचायत के सुनील कुंवर के खेत को जबरन कब्जा कर रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रैक्टर व मोटर साइकिल जब्त कर लिया. एसपी ने कहा कि किसी भी अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement