खगड़िया : सदर थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात नगरपालिका रोड में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ नशे के रूप में उपयोग किये जाने वाले कॉरेक्स सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद किया है. बताया जाता है कि नगरपालिका रोड स्थित दिलीप कुमार यादव उर्फ कारेलाल यादव, अरविंद यादव, भानू कुमार यादव, मनीष यादव के घर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि चारों शराब कारोबारी साथ में घर में रहा करते थे. गुप्त सूचना मिली थी
कि इनके घर में भारी मात्रा में शराब है. छापेमारी के दौरान चारों शराब कारोबारी पीछे के रास्ते से फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉयल स्टेग 750 एमएल की 20 बोतल, रॉयल स्टेग 180 एमएल की 50 बोतल, इम्पेरियल ब्लू 180 एमएल की 12 बोतल, ब्लैक डिलक्स व्हिस्की 180 एमएल की 10 बोतल, कॉरेक्स कफ सीरप 100 एमएल की 170 बोतल,
डियालैक्स डीसी 100 एमएल की 30 बोतल छापेमारी के दौरान बरामद की गयी है. उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग शराब के साथ साथ कफ सीरफ का सेवन नशे के रूप में कर रहे है. उन्होंने कहा कि शराब बेचने वाले और शराब का सेवन करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. अवैध रूप से शराब बेचने वाले कारोबारियों को पकड़ने के लिये स्पेशल टीम गठित की गयी है. छापेमारी में एसआइ सुनील कुमार, सिंटू झा, बबलू कुमार सहित टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद थे.