कटिहार राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में कटिहार विधानसभा क्षेत्र के एक नंबर बूथ महादलित टोला से गरीब वंचित शोषित समाज के बीच लालू प्रसाद यादव के पुराने अंदाज बिहारी सत्तू पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विकास मॉडल पर परिचर्चा शुरू किया. बिहारी सत्तू पर तेजस्वी विकास मॉडल परिचचा के दौरान गांव के किसान मजदूर उत्साहित होकर भाग लिये. इस अवसर पर कुणाल ने कहा कि चाय स्वास्थ्य के लिए नुकसान देह है. चाय पर चर्चा करा कर आज देश को कितना नुकसान पहुंचाया जा रहा है. यह देखने को मिल रहा है. सत्तू फायदेमंद है राजद द्वारा सत्तू पर परिचर्चा बिहार की सूरत बदलने का अभियान है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के शासन काल के कई उपलब्धियों को गांवों में लोगो को इस माध्यम से बताई जा रही है. तेजस्वी यादव द्वारा जातीय जनगणना, साढ़े पांच लाख रोजगार जैसे बड़ी उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है. आम पुदीना मिर्च से बनी चटनी आचार प्याज नींबू में सना हुआ चटकदार सत्तू खाते हुए लोग परिचर्चा में मशगुल दिखें. कार्यकर्म का संचालन निवर्तमान प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव ने किया. उन्होंने बताया कि बीस दिनों तक हसनगंज प्रखण्ड क्षेत्र में राजद द्वारा बिहारी सत्तू पर तेजस्वी मॉडल का चर्चा होगा. कार्यक्रम में राजद नेता प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, बिनोद यादव, कलाम, बिट्टू ऋषि, लक्ष्मण उरांव, सिराजुल, तैमूर, जितेंद्र ऋषि, बैजनाथ ऋषि, मित्तल ऋषि, आशीष यादव, जितेंद्र यादव, नज़ीर सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है