26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: मुंबई कमाने गये युवक की तबीयत बिगड़ी, ठेकेदार ने लौटाया तो ट्रेन में हो गयी मौत, जानें मामला

बिहार के एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद हंगामा मचा है. कटिहार का एक युवक कमाने के लिए मुंबई गया. वहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो ठेकेदार ने वापस लौटा दिया और ट्रेन में ही उसकी मौत हो गयी.

कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के हरनागर पंचायत अंतर्गत नया टोला बेलबारी निवासी मुंबई में मजदूरी करने गया था. तबीयत बिगड़ने पर ठेकेदार ने पिछले दिनों घर भेजा था. ट्रेन से घर लोटने के क्रम में ठंड लगने के कारण और ज्यादा तबीयत बिगड़ गयी और ट्रेन में ही मौत हो गयी. शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. युवक की मौत के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार मानते हुए परिजनों ने मुआवजा की मांग की. जिसपर ठेकेदार के परिजन व मृत युवक के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई है.

ज्ञात हो की हरनागर पंचायत निवासी 19 वर्षीय विक्रम कुमार यादव पिता दिलीप यादव वर्षों से मुंबई में मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गयी. तबीयत बिगड़ता देख ठेकेदार मजहर आलम व उनके सहयोगी ने मुंबई स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. तबीयत ज्यादा बिगड़ता देख उन्होंने विक्रम कुमार यादव को घर भेजने के उद्देश्य से ट्रेन पर चढ़ा दिया. परिजनों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना गर्म वस्त्र तथा बिना किसी साथी के अकेले ट्रेन में बैठा दिया. जहां ठंड लगने तथा ज्यादा तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गयी.

मृतक की मां फुलिया देवी ने बताया कि विक्रम कुमार मेरा इकलौता पुत्र था. जो मेहनत मजदूरी कर हमारा लालन-पालन करता था. उनके आकस्मिक मौत से हमारा परिवार बीच मझधार में आ गया. मामले की जानकारी देते हुए संबंधित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले संध्या ठेकेदार व मृतक पक्ष के बीच समझौता के लिए बैठक की गयी. जिसमें समझौता नहीं होने पर मृतक पक्ष ने शव को ठेकेदार के घर रख आने का निर्णय लिया. इसी क्रम में दोनों पक्ष के बीच खूनी झड़प हो गयी. जिससे कई लोगों के सर फूटे एवं कइयों के हाथ टूटे है.

Also Read: पटना में मीठापुर पुल बनाने मकानों और दुकानों पर चले बुल्डोजर, देखें विरोध और कार्रवाई की तसवीरें

उक्त झड़प की सूचना सलमारी ओपी अध्यक्ष विजय कुमार यादव को मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. सालमारी ओपी अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने दूरभाष पर बताया कि शव को ठेकेदार के घर ले जाने के क्रम में दोनों पक्षों के बीच आपस में भिड़ंत हो गयी. जिससे कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. दोनों पक्षों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदनानुसार प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. परिवार के सदस्यों का एकलौता कमाने वाले की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें