कटिहार : पिछले दो दिनों से मौसम में आये बदलाव को देखते हुए सरकारी विद्यालयों में सरकारी एवं गैर सरकारी, निजी विद्यालयों में सोमवार से होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया गया है. डीएम मिथिलेश मिश्र के आदेश पर डीइओ श्रीराम सिंह ने शनिवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. डीइओ के जारी नये आदेश में कहा गया है कि डीएम के आदेशानुसार भीषण गर्मी को देखते हुए 29 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था.
इस बीच विभिन्न शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर पूर्व से घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश के आधार पर ही अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था. इधर मौसम में भी बदलाव हो चुका है. ऐसे में डीएम ने शनिवार को पूर्व के आदेश को निरस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही पूर्व में घोषित तालिका के आधार पर ग्रीष्मकालीन अवकाश के आधार पर छुट्टी देय करने संबंधी आदेश जारी करने का निर्देश डीएम ने उन्हें दिया. डीएम के निर्देश पर आदेश जारी दिया है.