24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीएचएम जूट मिल की जांच करेगी केंद्रीय टीम

पूर्व सांसद को कपड़ा मंत्री ने दिलाया भरोसा चालू की जायेगी आरबीएचएम जूट मिल कटिहार : आरबीएचएम जूट मिल को चालू कराने तथा उसकी स्थिति की जांच के लिए कपड़ा मंत्रालय की ओर से एक टीम शीघ्र कटिहार आयेगी. पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निखिल कुमार चौधरी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को जब कटिहार में […]

पूर्व सांसद को कपड़ा मंत्री ने दिलाया भरोसा

चालू की जायेगी आरबीएचएम जूट मिल
कटिहार : आरबीएचएम जूट मिल को चालू कराने तथा उसकी स्थिति की जांच के लिए कपड़ा मंत्रालय की ओर से एक टीम शीघ्र कटिहार आयेगी. पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निखिल कुमार चौधरी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को जब कटिहार में स्थित आरबीएचएम जूट मिल की स्थिति से अवगत कराया, तो मंत्री ने श्री चौधरी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह मिल चालू की जायेगी. श्री चौधरी ने बताया कि उनकी मांगों पर मंत्री श्री ईरानी ने कहा कि मंत्रालय की एक टीम शीघ्र ही कटिहार जाकर मिल की भौतिक स्थिति की जानकारी लेगी तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से मंत्रालय के अधिकारी को अवगत कराया जायेगा.
उसके बाद मिल चालू करने की दिशा में पहल होगी. पूर्व सांसद श्री चौधरी ने नयी दिल्ली में कपड़ा मंत्री से बंद पड़े आरबीएचएम जूट मिल एवं मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री के साथ बातचीत में श्री चौधरी ने बताया कि बीआईएफआर के दिशा निर्देश पर केंद्र सरकार ने कल्याणकारी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान कर वर्ष 2010 में आरबीएचएम कटिहार को चालू किया था, लेकिन एनजेएमसी प्राइवेट लिमिटेड का प्रधान कार्यालय कोलकाता के गलत एवं असफल नीति, विभिन्न अनियमितता, बंगाल-बिहार की दोहरी नीति व असहयोगपूर्ण रवैया के कारण यह जूट मिल वर्ष 2011 से अब तक कभी भी सही तरीके से संचालित नहीं हुआ. केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ गरीब मजदूरों का न मिलकर एनजेएमसी के बड़े पदाधिकारियों को प्राप्त हुआ. वर्ष 2015 में एनजेएमसी के द्वारा एक ऐसे कांट्रेक्टर को इस मिल के संचालन की जिम्मेदारी दी गयी, जो किसी भी तरह से भारत सरकार के उपक्रम को चलाने के योग्य एवं सक्षम नहीं था. जिसका नतीजा हुआ कि 8 जनवरी 2016 से यह मिल बंद है. पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कपड़ा मंत्री से आग्रह किया कि मंत्रालय की एक जांच कमेटी कटिहार भेजा जाय. जिससे पता चल सकेगा कि एनजेएमसी के पदाधिकारियों के द्वारा आरबीएचएम जूट मिल में रिवाइवल के नाम पर वित्तीय राशि का किस तरह दुरुपयोग किया गया है.पूरी बात सुनने के बाद मंत्री श्रीमती ईरानी ने करवाई का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें