कटिहार : बिहार मद्य निषेध अधिनियम में मंडल कारा में बंद विचाराधीन महिला कैदी की इलाज के क्रम में शनिवार की देर रात सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. घटना बाबत सहायक थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फलका थाना क्षेत्र निवासी शर्मिला देवी को बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन मई को मंडल कारा भेज दिया था. मंडल कारा में बंद विचाराधीन महिला की तबीयत 05 मई को बिगड़ गयी थी.
उसका इलाज मंडल कारा अस्पताल में कराया गया. फिर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस संदर्भ में मंडल कारा सुपरिटेंडेट सुजीत कुमार झा ने बताया कि महिला की स्थिति बीते पांच मई को बिगड़ी थी. मंडल कारा में इलाज के क्रम में चिकित्सक ने हाइ बल्ड प्रेशर की शिकायत को लेकर पायरलेसिस व ब्रेन हैमरेज की आशंका व्यक्त की थी. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया था.