विधायक व शिक्षकों ने उचित मुआवजा देने की मांग की
Advertisement
तीन माह से नहीं मिला वेतन, इलाज के अभाव में शिक्षिका की हुई मौत
विधायक व शिक्षकों ने उचित मुआवजा देने की मांग की आदर्श मध्य विद्यालय धनेठा में पदस्थापित थीं वीणा भारती फलका : जिले के फलका प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय धनेठा में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका वीणा भारती का बुधवार की देर रात निधन हो गया. बताया जा रहा है कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने […]
आदर्श मध्य विद्यालय धनेठा में पदस्थापित थीं वीणा भारती
फलका : जिले के फलका प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय धनेठा में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका वीणा भारती का बुधवार की देर रात निधन हो गया. बताया जा रहा है कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने कारण पैसे की तंगी से ठीक से इलाज नहीं हो पाया और उनका निधन हो गया. क्षेत्रीय विधायक पूनम पासवान सहित शिक्षक संघ ने विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए शिक्षिका के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. जबकि बीडीओ व बीइओ शिक्षिका की मौत का कारण जानलेवा रोग से ग्रसित होना बता रहे हैं.
इधर शिक्षिका के निधन से प्रखंड के सभी स्कूलों में शोक सभा की गयी. प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि विभाग के लापरवाही और वेतन में लेट लतीफी के कारण आज सभी शिक्षक परेशान हैं. संघ कमेटी द्वारा मृत शिक्षिका के घर छोटी चातर गांव जा कर उनके परिजनों से मिलकर जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने और पैसे के अभाव से ठीक से इलाज नहीं हो सका. इस कारण शिक्षिका की मौत हो गयी. दूसरी तरफ संघ के सचिव सुमन भारती व कोषाध्यक्ष अभिनाश कुमार ने खेद प्रकट करते हुए शिक्षिका के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
कहा कि मुआवजा न मिलने पर शिक्षक संघ सड़क पर उतर कर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है. घटना को लेकर मृतका शिक्षिका के बच्चे सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. निधन की सूचना पर पहुंचे शिक्षक शशि भूषण मंडल, राजकुमारी,रोशन आरा, सालिम, सालिक, रामशरण पासवान, पवन कुमार, फारूक सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिका गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुआवजा देने की मांग की है. मामले में क्षेत्रीय विधायक पूनम पासवान ने बताया कि इस बाबत विभाग के आलाधिकारी से बात की गयी है. जांच कर आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी है. मामले में बीडीओ मधु कुमारी और बीइओ ने बताया कि मामले की जांच की गयी है. मौत का कारण गंभीर बीमारी बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement