23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनरगो कंपनी पर होगी कार्रवाई : मंत्री

टास्क . प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में अफसरों को लक्ष्य हािसल करने का दिया निर्देश बैठक में विद्युतीकरण में इनरगो कंपनी द्वारा काम को अधूरा छोड़ देने की जानकारी होने पर मंत्री श्री सिंह ने कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कटिहार : विकास भवन के सभाकक्ष में शनिवार को जिला स्तरीय […]

टास्क . प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में अफसरों को लक्ष्य हािसल करने का दिया निर्देश

बैठक में विद्युतीकरण में इनरगो कंपनी द्वारा काम को अधूरा छोड़ देने की जानकारी होने पर मंत्री श्री सिंह ने कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
कटिहार : विकास भवन के सभाकक्ष में शनिवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजना की समीक्षा की गयी. पशु एवं मत्स्य संसाधन सह प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कटिहार जिले के शहरी क्षेत्र एवं गेड़ावाड़ी चौक सहित कई अन्य स्थानों पर अतिक्रमण के कारण हर दिन सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने सदर एसडीओ एवं नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कटिहार जिला गंगा, महानंदा एवं कोसी नदियों से घिरा हुआ है.
हर साल बाढ़ की विभीषिका से लोग जूझते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव को देखते हुए बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत सुरक्षा के समुचित प्रबंध एवं बांधों की मरम्मति सहित अन्य जरूरी कार्य समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से कर दें. इस बैठक में स्थानीय सांसद तारिक अनवर भी उपस्थित थे. बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जिले में कार्यरत सड़क निर्माण एवं अन्य एजेंसियों को समय सीमा के अंदर कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारी ऐसी एजेसिंयों की बीच डीपीआर कार्य पूर्ण करने की अवधि का अवलोकन करें तथा उनका समुचित अनुश्रवण करें.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ती को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति की बिजली के स्पर्शाघात से किसी की भी मृत्यु होती है तो प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान मृतकों के आश्रितो को मुहैया करायी जाये. इस समीक्षा बैठक में प्राणपुर विधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि पिछली बार कचोरा बांध टूटने से तबाही हुई थी. इस बांध की समयपूर्व मरम्मति आवश्यक है. उन्होंने कटिहार-गेड़ाबाड़ी जर्जर सड़क का मामला भी उठाया.
विधायक ने की तार बदलने की मांग
बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने बारसोई में ग्यारह हजार वोल्ट तार के खराब तार का मामला उठाते हुए कहा कि इस तरह के तार को शीघ्र बदला जाय. बरारी विधायक नीरज यादव ने कटिहार जिला के ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित करने की मांग की. उन्होंने यह जानकारी दी कि कुरसेला गांधीघर को सर्किट से जोड़ा जा रहा है. यह जिले की गौरव की बात है. बैठक में मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मनिहारी के गंगा घाट के सोंदर्यीकरण एवं अविद्युतीकृत गांव के विद्युतीकरण का मामला उठाया. कोढ़ा विधायक पूनम पासवान ने जिले में बाढ़ की समस्या का कारगर समाधान करने, फलका में बाढ़ व कटाव पीड़तो की समस्या, बांध की मरम्मति, बाढ़ के कारण फसल क्षतिपूर्ती का मुआवजा भुगतान का मामला उठाया. बैठक में यह मामला उभर कर आया कि विद्युतीकरण में इनरगो कंपनी ने काम को अधूरा छोड़ दिया गया है. मंत्री श्री सिंह ने इस कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बैठक में नगर निगम के महापौर विजय सिंह ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई होगी. उन्होंने जिले में मखाना की खेती एवं मत्स्य उत्पादन की संभावनाओं की भी चर्चा की. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, अपर समाहर्ता जफर रकीब, नगर आयुक्त अजय ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ श्याम चंद्र झा, सदर एसडीओ उदिता सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें