कटिहार : शहर के तीनगछिया में एक पिकअप वैन ने बालू टोला फसिया के निवासी शशि पासवान को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही पिकअप वैन ने खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए एक नाश्ते की दुकान में घुस गयी. इसमें नाश्ते की दुकान में कढ़ाई में रखा गरम तेल से दुकान के मालिक के ऊपर पलट गया,
जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. प्राप्त सूचनाके अनुसार पिकअप वैन चला रहा मंजित कुमार शराब के नशे में धुत था. शराब के नशे में ही पिकअप वैन से एक साथ दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर एक मोटरसाइकिल को तहस नहस कर दिया. घटना को देखते ही स्थानीय निवासियों ने पिकअप वैन चालक को गाड़ी से उतारकर पीटने लगे तथा नगर थाना को सूचना दिया गया. सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ आकर शराब के नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया, जहां उस चालक का मेडिकल कराया गया.