23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : लापता बालक की हत्या, बोरे में मिला शव

शव गलाने के उद्देश्य से पेट चीर कर भर दिया गया था नमक दो अप्रैल को सन्नी के फोन पर कॉल करने पर अज्ञात व्यक्ति से हुई थी बात 25 लाख देने को कहा गया था परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव राजपूत टोला से 30 मार्च की शाम गायब हुए 12 वर्षीय […]

शव गलाने के उद्देश्य से पेट चीर कर भर दिया गया था नमक

दो अप्रैल को सन्नी के फोन पर कॉल करने पर अज्ञात व्यक्ति से हुई थी बात
25 लाख देने को कहा गया था
परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव राजपूत टोला से 30 मार्च की शाम गायब हुए 12 वर्षीय बालक सन्नी कुमार का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कवेला तथा बलहा के बीच बलुआ धार के नाम से प्रसिद्ध बहियार में जमीन के नीचे बोरे में सन्नी का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है.
हत्या करने वालों ने शव को गलाने के उदे्श्य से पेट चीर कर नमक भर दिया था. परिजनों ने बताया कि 30 मार्च के शाम तक उसे गांव के बच्चों के साथ देखा गया था. लेकिन शाम छह बजे के बाद परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया तो आसपास वह कहीं नहीं मिला. एक अप्रैल को परिजनों ने अपने सभी दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया. सन्नी के नहीं मिलने पर परिजनों ने परबत्ता थाने को सूचित किया. परिजनों का कहना है कि परबत्ता थाने ने अपने स्तर से सन्नी को ढूंढ़ने का आश्वासन दिया. इस बीच दो अप्रैल को सन्नी के फोन पर कॉल करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दूसरी
खगड़िया : लापता बालक…
तरफ से कहा कि 25 लाख रुपये दोगे तब सन्नी से बात करने दिया जायेगा. लापता बालक के परिजन उसकी सकुशल वापसी के लिये परेशान थे. उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. पुलिस ने गांव के ही दो लड़कों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था. उनमें से एक ने शव को ठिकाने लगाये जाने के स्थान का पता बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें