कटिहार: विधि आयोग की ओर से प्रस्तावित अधिवक्ता एक्ट में प्रस्तावित संशोधन बिल के विरोध में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओ ने शुक्रवार को भोजनकाल के बाद न्यायिक कार्य से अलग रहे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर अधिवक्ता संघ की ओर से न्यायालय परिसर के बाहर मुख्य द्वार पर संशोधन बिल की प्रतियां जला कर विरोध व्यक्त किया गया. बाद में अधिवक्ताओं ने सड़क पर विधि आयोग की ओर से प्रस्तावित बिल के विरोध में गगनभेदी नारे लगाए. अधिवक्ताओं ने अपने ड्रेस में मार्च पास्ट करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मुख्य द्वार से शुरू कर अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे पूर्व से निर्धारित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता ने भाग लिया.
बाद में अधिवक्ता संघ की ओर से संशोधित बिल के विरोध में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. शनिवार को भी अधिवक्ता संघ की ओर से भोजनकाल बाद न्यायिक कार्य से अलग रहने की घोषणा की गई है.
संघ के सचिव विजय कुमार झा ने शुक्रवार के विरोध को सफल बताया. उन्होंने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर यह विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष मीना शर्मा संयुक्त सचिव रुपेश कुमार मिथिलेश कुमार झा सहायक सचिव राजेश कुमार झा वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति सदस्य कुलदीप नारायण सिन्हा कोषाध्यक्ष मंजूर आलम निगरानी समिति के अनिल कुमार सिंह अधिवक्ता श्रीकांत मंडल नीरज कुमार राजेंद्र मिश्र सुमन कुमार झा ,ओमप्रकाश, प्रमोद मंडल, संजीव कुमार,विनोद कुमार मंडल सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे.
मनिहारी प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल अधिवक्ता संघ मनिहारी ने शुक्रवार को अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. मनिहारी के अधिवक्ताओं ने इस संशोधन बिल का प्रति अंबेडकर चौक पर जलाकर इस बिल को अधिवक्ता विरोधी बताया. मौके पर अनुमंडल अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न ओझा, अधिवक्ता रामोतार सिंह, संयुक्त सचिव संजीव कुमार देव, सुबोध कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, मो शहीद अनवर, सुभाष चंद्र मालाकार, शिव शंकर यादव, प्रदुमण औझा, रामावतार प्रसाद, मिस्टर मंसूर आलम, मुकुल कुमार साह, शेख जहांगीर, कुन्दन कुमार सिन्हा, सचिव सुमन कुमार सिंह, अतीमूल खान, नरेश चंद्र यादव, महिला अधिवक्ता प्रभंजना कुमारी, मारुति कुमारी आदि मौजूद थे.
बारसोई प्रतिनिधि के अनुसार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर बारसोई अधिवक्ता संघ ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया तथा ब्लाक चौक में बिल की प्रतियों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही लॉ कमीशन के अध्यक्ष बीएस चौहान के विरुद्ध नारे लगाये. अधिवक्ताओं का नेतृत्व संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मो इफ्तेखार आलम कर रहे थे. संघ के सचिव अधिवक्ता कृष्ण धन सूत्रधर ने कहा कि मांगों की प्रति एसडीओ सौंपी गयी.