23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ की गयी जान दुर्घटना . पोल से पानी में आ गया करंट

शहर के एमजी रोड गोलछा कटरा चौक पर हुआ हादसा बिजली के पोल में कई महीनों से आर रहा था करंट, विभाग को दी गयी थी सूचना मृत व्यक्ति की नहीं हो पायी पहचान कटिहार : बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक अधेड़ को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा. गुरुवार की सुबह तेज […]

शहर के एमजी रोड गोलछा कटरा चौक पर हुआ हादसा

बिजली के पोल में कई महीनों से आर रहा था करंट, विभाग को दी गयी थी सूचना
मृत व्यक्ति की नहीं हो पायी पहचान
कटिहार : बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक अधेड़ को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा. गुरुवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण शहर के एमजी रोड गोलछा कटरा चौक में घुटने तक पानी लग गया था. इस दौरान वहां से गुजरने के दौरान जैन साड़ी सेंटर के करीब बिजली के खंभे के समीप पहुंचने पर 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को करंट का झटका लगा और उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद उसका शव पानी में उपलाने लगा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व पानी से शव को बाहर निकाला, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार,
सुबह तेज आंधी व बारिश के कारण एमजीरोड तालाब में तब्दील हो गया था. खासकर गोलछा कटरा चौक घुटनों तक पानी था. आशंका जतायी जा रही है कि अहले सुबह अज्ञात उक्त व्यक्ति की वहां से गुजरने के दौरान करंट से मौत हो गयी. जब लोग वहां पहुंचे, तो उस समय भी पानी में करंट प्रवाहित हो रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन पर लाइन कटवाया. इधर सूचना पर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद भी मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृत व्यक्ति के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. सभंवत: करंट लगने से उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम से मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा.
महीनों से पोल में आ रहा था करंट
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि करंट से जहां अधेड़ की मौत हुई है, उक्त बिजली पोल में महीनों से करंट आ रहा था. करंट का झटका पहले भी कई लोगों ने महसूस किया था. दुकानदारों बिजली विभाग को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दी थी, लेकिन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसका खामियाजा एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. इससे स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें