30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई स्कूलों में नहीं पड़ा हड़ताल का असर

कटिहार : जिले के प्रारंभिक विद्यालय में गुरुवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कुछ शिक्षक संघ के हड़ताल पर रहने की वजह से अभिभावक गोष्ठी पर अधिक असर नहीं पड़ा. स्थानीय जिला शिक्षा विभाग ने दावा किया है कि अधिकांश विद्यालय अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अभिभावक गोष्ठी में मूल्यांकन परीक्षा […]

कटिहार : जिले के प्रारंभिक विद्यालय में गुरुवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कुछ शिक्षक संघ के हड़ताल पर रहने की वजह से अभिभावक गोष्ठी पर अधिक असर नहीं पड़ा. स्थानीय जिला शिक्षा विभाग ने दावा किया है कि अधिकांश विद्यालय अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अभिभावक गोष्ठी में मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्रक वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदीप गुट के द्वारा बुधवार से हड़ताल पर चले जाने की वजह से पठन-पाठन पर कुछ प्रभाव पड़ा है. अब तक जिला शिक्षा कार्यालय को यह रिपोर्ट नहीं मिली है कि हड़ताल की वजह से कोई विद्यालय बंद है. इस बीच में गुरुवार को अभिभावक गोष्ठी सफलतापूर्वक आयोजित करने का दावा किया गया है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने बताया कि वह स्वयं शहरी क्षेत्र के वर्मा कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय रामपारा, श्यामा संस्कृत मध्य विद्यालय गामी टोला का भ्रमण किये. इन विद्यालयों में अभिभावक संगोष्ठी कर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को उनके बच्चे से जुड़े प्रगति पत्रक दिया गया.

कहते हैं डीइओ : डीइओ श्रीराम सिंह ने कहा कि कितने शिक्षक अभी हड़ताल पर गये हैं, इसका डाटा अभी नहीं मिला है. कुछ शिक्षक संघ से बातचीत देर शाम तक होगी. गुरुवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन अधिकांश विद्यालयों में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें