28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

वारदात . घर से निकली थी महिला, सिसुआ धार में मिला गीता का शव फलका : फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत के सिसुवा धार में गुरुवार की देर शाम एक अज्ञात महिला की बोरी में मिली लाश की शिनाख्त हो गयी है. उक्त लाश गिरियामा गांव की गीता देवी की निकली. परिजनों के अनुसार, […]

वारदात . घर से निकली थी महिला, सिसुआ धार में मिला गीता का शव

फलका : फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत के सिसुवा धार में गुरुवार की देर शाम एक अज्ञात महिला की बोरी में मिली लाश की शिनाख्त हो गयी है. उक्त लाश गिरियामा गांव की गीता देवी की निकली. परिजनों के अनुसार, बुधवार की शाम से ही गीता लापता थी. मछुवारों ने शव को देख स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने शव को जब्त कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा था. सोशल मीडिया में मृतका के वायरल फोटो से परिजनों को इसकी जानकारी मिली.
इसके बाद से मृत महिला के बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर फलका थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी गिरियामा पहुंचे व परिजनों से मिलकर अज्ञात शव की पुष्टि की. मृतका के पति विकास राम सहित बच्चों ने बताया कि बुधवार की शाम गेड़ाबाड़ी बाजार से कपड़े खरीदकर गीता आयी और तभी से लापता हो गयी थी. पति ने बताया कि बगल के मुख्तार से विवाद चल रहा था. मृत गीता को दो पुत्र, एक पुत्री है.
शव की शिनाख्त होने के बाद पुत्र अनिल व पुत्री सपना की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. गौरतलब हो की इस हत्या का अभी भी संशय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना था की उक्त महिला के घर पर कई लोगों का आना जाना लगा रहता था. गीता के तीन दिन से लापता रहने के बाद भी पति ने पुलिस को खबर क्यों नहीं दी, यह सवाल बना हुआ है. गीता की गला रेत हत्या कर बोरी में शव को भर कर पांच किलो मीटर दूर फेंका गया था. इस घटना को अंजाम देने में तीन-चार लोगों की जरूरत पड़ी होगी. लाश अर्धनग्न होने पर संदेह है की हत्यारे हत्या से पहले सामूहिक दुष्कर्म किये हाेंगे. मामले में स्थानीय थाने में हत्या का मामला भी दर्ज हुआ है. गिरियामा गांव की चर्चा पर यकीन करें, तो प्रेम प्रसंग के कारण हत्या हुई है. बहरहाल फलका पुलिस पति से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें