कटिहार : गरमी के मौसम में अगलगी की घटनाएं ज्यादा होती है. अग्निकांड के रोकथाम के लिए जागरूकता व सतर्कता जरूरी है. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बुधवार को जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि गरमी के मौसम में यदि थोड़ी सी सावधानी बरती जाये तो न केवल आगलगी की घटना में कमी लायी जा सकती है. बल्कि उससे होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि अग्निकांड की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सभी अग्निशमन वाहनों को रेडी मोड में रखा गया है तथा संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में आम नागरिकों को खेत खलिहानों में थ्रेसिंग, हारबेस्टिंग करने तथा चुल्हे पर खाना बनाते समय उसके समीप कम से कम एक दो बाल्टी पानी व बालू रखना चाहिए. जिससे अगलगी के समय तत्काल आग में काबू पाने में मदद मिल सके. साथ ही बिजली के उपकरणों एवं तार ढीले न हो इसका ध्यान रखना है. कनेक्शन के तार ढीले होने की स्थिति में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खतरा बना रहता है. मौके पर जिला समादेष्टा फैज आलम ने
बताया कि अगलगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला मुख्यालय के अलावा सब फायर स्टेशन, मनिहारी व बारसोई में अग्निशमन वाहन तैनात कर दिया गया है.