कटिहार : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के विनोदपुर में छापेमारी कर किराये के मकान में रह रही दो महिला सेक्स वर्कर सहित तीन पुरुष को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस को तीन शराब की बोतल, मोबाइल व नकद राशि भी जब्त की है.
एसडीपीओ के निर्देश पर नगर थाना में पुलिस गिरफ्त में आये आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. खगड़िया जिले के मानसी निवासी मीरा देवी पति अकलदेव सिंह नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर में एक इंजीनियर राजीव के मकान को किराये पर लेकर देह व्यापार का धंधा चला रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस दल-बल के साथ विनोदपुर स्थित मीरा देवी
कटिहार में सेक्स…
के घर में छापेमारी की. इस दरम्यान महिला थाना पुलिस ने सेक्स वर्कर मीरा देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पश्चिम बंगाल की महिला पिंकी कुमारी राय पिता मोती लाल राय पति सेंटू राय, बच्चा भारी ओल्ड मालदा जिला मालदा सहित कस्टमर में शामिल तीन पुरुष संजीत कुमार पिता कमलेश्वरी महतो महेशपुर, मो रफीक आलम पिता मो मल्लिक कस्तुर जयनगर थाना मनसाही, मो जमाल पिता मो सदीम रामपाड़ा को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में तीन शराब की बोतलें तथा सात से आठ हजार रुपया नगद राशि भी जब्त की है. एसडीपीओ के निर्देश पर देह व्यापार में शामिल महिला व पुरुष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो, सोशल साइट व व्हाटसएप्प से ग्राहकों से करती थी संपर्क :
एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने कहा कि देह व्यापार में धराये दो महिला में मुख्य आरोपित खगडिया जिला निवासी मीरा देवी है. वह निर्धन व जरूरतमंद महिलाओं एवं लड़कियों को इस धंधे में संलिप्त करती थी. एसडीपीओ श्री यादव ने बताया कि पकड़े गये आरोपित महिला मीरा देवी के पास से जब्त मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो, दर्जनों लड़कियों व महिलाओं के फोन नंबर व उनके फोटो तथा कई कस्टमर के मोबाइल नंबर बरामद किये. एसडीपीओ श्री यादव ने बताया कि मीरा अपने कस्टमर को उनके पास मौजूद लड़कियों के फोटो व्हाटसएप्प के माध्यम से भेज कर उसका रेट व उससे मिलने का समय लेती थी. इसके बाद लड़की से संपर्क कर उसे अपने घर पर बुलाती थी. लड़की व कस्टमर के बीच तय रकम लेकर उनके साथ उनके चिह्नित स्थान पर या फिर विनोदपुर स्थित उस घर पर ही देह व्यापार कराती थी.
दो से तीन हजार प्रति कस्टमर लेती थी :
पुलिस सूत्रों की माने तो मीरा देवी के पास पहुंचनेवाले कस्टमर से दो से तीन हजार रुपये वसूलती थी. धंधे में शामिल लड़कियां या महिलाएं को लिये गये राशि का कुछ हिस्सा देती और अपना व्यवसाय कई वर्षों से विनोदपुर में संचालित करा रही थी. मीरा देवी विनोदपुर स्थित उस घर में आये गये कस्टमर से खाने पीने के समान के साथ शराब भी मंगाती थी. कस्टमर के साथ मीरा खुद भी शराब पीती व धंधे में शामिल लड़की व महिलाएं भी अपनी-अपनी रुचि के अनुसार शराब का सेवन करती थी. इसके बाद घर में सेक्स का कारोबार होता था. मीरा दो तरह की डिमांड अपने कस्टमरों पर रखती थी. एक पूरी रात के लिए तथा एक घंटे के लिए, फिर कस्टमर के अनुसार मीरा राशि तय करती तथा उसका कुछ कमीशन धंधे में शामिल असहाय व जरूरत मंद को थमा कर मीरा ऐश करती थी.
अधिकांश बंगाल की लड़कियां शामिल :
पुलिस सूत्रों की माने तो इस धंधे में शामिल अधिकांश महिलाएं जरूरत के अनुसार इस धंधे से जुड़ी है. पैसे का अभाव व बढ़ती जरूरत को लेकर यह महिलाएं मीरा के सेक्स रैकेट से जुड़ी. कटिहार जिले से कम ही अधिकांश बंगाल की लड़कियां शामिल है. जो रात्रि या शाम की ट्रेन से कटिहार पहुंचती. इसके बाद रेलवे स्टेशन से विनोदपुर मीरा के घर पहुंचती तथा अपना काम निबटा कर सुबह अपने घर बंगाल को लौट जाती है. वहीं जो दिन में ठहरना चाहती व सुबह बंगाल से कटिहार पहुंचती व शाम को काम निबटा कर वापस लौट जाती है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में धराये दो महिला व तीन पुरुष के विरुद्ध देह व्यापार सहित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस गिरफ्त में आयी महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
खगड़िया जिले के मानसी निवासी महिला कटिहार में चलाती थी सेक्स रैकेट
दो महिला व तीन कस्टमर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब की बोतलें भी बरामद