मनसाही : थाना क्षेत्र की फुलहारा पंचायत के कजरा बसंतपुर वार्ड संख्या एक में रविवार को दिन के करीब 11 बजे बेचन तत्तमा के घर में अचानक आग लग जाने से कजरा चौक के आसपास भगदड़ मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने मनसाही थाना प्रभारी कमलेश कुमार झा को आग लगने की सुचना दिया. मौके पर मनसाही थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच कर दमकल कर्मी को फोन पर आग लगने की सुचना दिया. मौके पर दमकल कर्मी पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से बेचन तत्तमा के घर के अलावा दूसरे लोगों की घर जलने से बचा लिया.
आग बुझाने के क्रम में बिजली का तार टूट कर सीवानी कुमारी 12 वर्ष की किशोरी पर गिर गयी, जिससे उसका पैर बिजली की आग से झुलस गया. उनके पिता भोला तत्तमा ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. बेचन तत्तमा के घर में अचानक आग लगने की कारण किसी को पता नहीं चल रहा है. स्थानीय वार्ड सदस्य शंभू तत्तमा ने बताया कि बेचन तत्तमा की पत्नी पिंकी देवी जीविका से जुड़ी है. जीविका के दीदियों को समूह को जोड़ कर लोन दिलाने की काम करती थी. कुछ ही दिन पहले 85 हजार रुपये लोन ब्याज दर पर ऋण की माध्यम से लिया था.