Advertisement
ऊर्जा की करें बचत : डीएम
सात निश्चय के तहत हर घर बिजली लगातार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में अब समय आ गया है कि हम अपने घरों में ऊर्जा की बचत करें और एलईडी बल्ब का उपयोग करें. कटिहार : समाहरणालय के समीप स्थित कारगिल पार्क में गुरुवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने एलअईडी बल्ब बिक्री […]
सात निश्चय के तहत हर घर बिजली लगातार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में अब समय आ गया है कि हम अपने घरों में ऊर्जा की बचत करें और एलईडी बल्ब का उपयोग करें.
कटिहार : समाहरणालय के समीप स्थित कारगिल पार्क में गुरुवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने एलअईडी बल्ब बिक्री केंद्र का शुभारंभ करते हुए लोगों से ऊर्जा की बचत करने की अपील की. मौके पर डीएम ने कहा के सात निश्चय के तहत हर घर बिजली लगातार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में अब समय आ गया है कि हम अपने घरों में ऊर्जा का बचत करें. उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब का उपयोग करने से अधिक ऊर्जा की बचत होगी.
सरकार ने अधिकृत एजेंसी के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए शहरी क्षेत्र में निर्धारित स्थल पर बिक्री केंद्र खोले गये हैं. निर्धारित बिक्री केंद्र से एलइडी बल्ब खरीद सकते हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों की निगरानी में अधिकृत एजेंसी के ने न्यूनतम दर पर एलइडी बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि ऊर्जा की बचत करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. अधिक से अधिक एलईडी बल्ब का उपयोग करना चाहिए. एलइडी बल्ब लेने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली बिल की छायाप्रति अथवा पहचान पत्र की छायाप्रति देने पर अधिकतम 10 एलइडी बल्ब निर्धारित न्यूनतम दर पर दी जायेगी. इस अवसर पर नगर निगम के मेयर विजय सिंह, उप विकास आयुक्त मुकेश पांडे, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement