कटिहारः प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रायल का पहला चरण शुक्रवार से शुरू हो गया. ट्रायल के प्रथम दिन शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सुबह से जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में युवा प्रतिभावन क्रिकेट खिलाड़ी पहुंचे हुए थे. युवा क्रिकेटरों में इसको लेकर काफी उत्साह दिखा. युवा क्रिकेट अपने किट के साथ पहुंचने के साथ प्रभात खबर की ओर से आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी की तारिफ करते नहीं थक रहे थे. ट्रायल लेने के लिए दो चयनकर्ता की भी नियुक्ति की गयी थी. इसके अलावा कई अन्य लोग इसमें शामिल हुए.
विभिन्न प्रखंडों से आये युवाओं में कोई बल्लेबाज था, तो कोई बॉलर तो कोई ऑल राउंडर थे. सभी अपनी प्रतिभा दिखाने में जोर अजमायस करते और हर हाल में ट्रायल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीतोड़ मेहनत करते रहे. ट्रायल के प्रथम दिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसके अलावा ट्रायल के दूसरे दिन शनिवार को नये खिलाड़ियों का ट्रायल लेने के बाद सभी चयनीत खिलाड़ियों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खिलाया जायेगा. इसके बाद जो खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनको चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका प्रभात खबर की ओर से मिलेगा. चयनकर्ता के रूप में विभूति कुमार झा एवं संजीव कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों का ट्रायल सभी स्तर पर किया. इसके साथ ही जिला कोडनेटर के रूप में विनय कुमार झा थे. वही राजेश कुमार सिंह, जावेद आलम, मनतोश दीपू, दिलीप सिंह, तौसिफ अख्तर, भरत भूषण झा, आरिफ सहित अन्य का भरपूर समर्थन मिला.
11 को कटिहार-पूर्णिया के बीच भिड़ंत
कटिहार में दो दिवसीय ट्रायल के बाद मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा. 11 मार्च को पूर्णिया में कटिहार व पूर्णिया जिला के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होना है.
नॉक आउट पद्धति पर होना है आयोजन
सूबे में पहली बार इतने बड़े स्तर पर प्रभात खबर की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. सभी मैच नॉकआउट पद्धति पर किया जायेगा. यानी पराजित होने वाले टीम टूनामेंट से बाहर हो जायेगी. इसका फाइनल मैच में पटना में आयोजित होना है.