कोढ़ा : तीन अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को पिस्टल के बल पर बंधन बैंक के कर्मी से 1.91 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिया. घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार को दिन के एक बजे लगभग एनएच-31 पर फुलवड़िया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने पिस्टल सटा कर बंधन […]
कोढ़ा : तीन अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को पिस्टल के बल पर बंधन बैंक के कर्मी से 1.91 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिया. घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार को दिन के एक बजे लगभग एनएच-31 पर फुलवड़िया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने पिस्टल सटा कर बंधन बैंक के कर्मी सरदार अमरजीत सिंह से 1.91 लाख, छह सौ नबासी रुपये सहित बाइक व मोबाइल लूट कर फरार हो गये. पीड़ित ने घटना की सूचना कोढ़ा थाना पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
अमरजीत ने कोढ़ा थाना में बताया कि मुसापुर के दो ग्रुप व मड़वा तथा पचमा के चार ग्रुप से राशि वसूल कर वापस गेड़ाबाड़ी बंधन बैंक आने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लाल बाबू यादव ने बताया कि घटना सत्य है. लेकिन पीड़ित ने जो राशि बतायी है. उस पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. पूर्व में भी तीन-चार बार बंधन बैंक के कर्मी से रुपया लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे चुका है. इसमें भटवारा पंचायत भवन के समीप व महिनाथपुर चौक के समीप बंधन बैंक के कर्मी से रुपया लूट लिया गया
था, लेकिन
कटिहार : बंधन बैंक…
बंधन बैंक के प्रबंधन द्वारा अब तक इस ओर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है. समाचार प्रेषण तक कोढ़ा पुलिस के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुटे थे.