दुर्घटना. एनएच 31 नहर पुल के समीप पलट गया ऑटो
Advertisement
राइस िमल से काम कर लौट रहे दर्जनों मजदूर घायल
दुर्घटना. एनएच 31 नहर पुल के समीप पलट गया ऑटो कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नहर पुल के समीप पूर्णिया की राइस मिल से काम कर वापस घर आने के दौरान मजदूरों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ग्यारह मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को लेकर […]
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नहर पुल के समीप पूर्णिया की राइस मिल से काम कर वापस घर आने के दौरान मजदूरों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ग्यारह मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को लेकर बताया गया कि मेहीनाथपुर गांव से प्रत्येक दिन मजदूरी करने पूर्णिया राइस मिल लोग जाते हैं तथा काम कर पुनः घर वापस आ जाते हैं.
सोमवार को भी गांव के दर्जनों महिला पुरुष मजदूरी करने पूर्णिया गये थे तथा वहां काम समाप्त कर टेंपो से अपने गांव महिनाथपुर लौटने के क्रम में गांव से एक किलोमीटर दूर नहर पुल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें नीलम देवी 45 वर्ष, पुष्पा देवी 35 वर्ष ,सुलेखा देवी 40 वर्ष, पुतुल देवी 30 वर्ष, सुलेखा देवी 32 वर्ष, टुलो देवी 55 वर्ष ,छोटेलाल 40 वर्ष, प्रकाश कुमार 18 वर्ष, गौरी देवी 35 वर्ष, अरुणा देवी 36 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना को देख स्थानीय लोगों ने घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा एवं महीनाथपुर गांव में घटना की सूचना उपलब्ध करायी. स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद चिकित्सक तनवीर हैदर ने बताया कि घायल पुष्पा देवी ,सुलेखा देवी ,पुतुल देवी, एवं टुलों देवी को गंभीर जख्म के साथ हाथ एवं कमर की हड्डी टूट गयी है . तथा अन्य लोगों को भी सिर में चोट है, जिसे बेहतर इलाज की आवश्यकता है. प्राथमिक उपचार के बाद नौ लोगों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पीड़ित परिवार के लोगों स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इलाजरत घायल एवं उसके परिजनों ने बताया की मौके पर टेंपो चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर कोढ़ा थाना पुलिस घटना स्थल एवं स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल का बयान लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement