खुशखबरी. लोगों का सपना हुआ साकार
Advertisement
इक्कीस सौ करोड़ की लागत से बनेगा पुल
खुशखबरी. लोगों का सपना हुआ साकार प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज में शामिल यह पुल नदी पर बनने वाला दूसरा सबसे लंबा पुल होगा. करीब 21 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई छह किलोमीटर होगी. कटिहार : सीमांचल व कटिहार जिला सहित झारखंड के साहेबगंज व आस-पास के इलाके के लोगों […]
प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज में शामिल यह पुल नदी पर बनने वाला दूसरा सबसे लंबा पुल होगा. करीब 21 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई छह किलोमीटर होगी.
कटिहार : सीमांचल व कटिहार जिला सहित झारखंड के साहेबगंज व आस-पास के इलाके के लोगों की चीर लंबित मांग पूरी होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी छह अप्रैल को मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर बनने वाले पुल निर्माण की आधारशिला साहिबगंज में रखेंगे. प्रधानमंत्री के शिलान्यास करने संबंधी जानकारी मिलने पर बिहार एवं साहेबगंज के लोगों में खुशी व्याप्त है. अब लोगों को उम्मीद जग गयी है कि अति महत्वाकांक्षी एवं बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने वाली है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज में शामिल यह पुल नदी पर बनने वाला दूसरा सबसे लंबा पुल होगा.
करीब 21 सौ करोड़ करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई छह किलोमीटर होगी. मनिहारी से साहेबगंज तक बनने वाले इस नये पुल के दोनों तरफ लगभग 16 किलोमीटर एप्रोच रोड बना कर उसकी कनेक्टिविटी दी जायेगी. इसके लिए साहेबगंज व मनिहारी में बाइपास का निर्माण होगा. गंगा नदी पर पुल का निर्माण होने से झारखंड से भागलपुर इलाके को जोड़ने वाले एनएच-80 व कटिहार इलाके को जोड़ने वाले एनएच-81 का लिंक जुड़ जायेगा.
इससे उत्तर बिहार खासकर सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के अलावा सीमांचल इलाके के अररिया, पूर्णिया व कटिहार के लोगों को साहेबगंज व आसपास के इलाके में आने-जाने में सहूलियत होगी. गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा की सभा में विशेष पैकेज की घोषणा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement