27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य कार्यक्रम होगा राजेंद्र स्टेिडयम में, प्रतियोगिता भी

तैयारी में जुटा प्रशासन . बिहार दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम िबहार दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत तीन दिनों तक कई गतिवििधयों का आयोजन होगा. मुख्य कार्यक्रम 22 मार्च को शहर के राजेंद्र स्टेिडयम में होगा. कटिहार : बिहार दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों […]

तैयारी में जुटा प्रशासन . बिहार दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

िबहार दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत तीन दिनों तक कई गतिवििधयों का आयोजन होगा. मुख्य कार्यक्रम 22 मार्च को शहर के राजेंद्र स्टेिडयम में होगा.
कटिहार : बिहार दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी में प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ है. आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो अगले दिनों तक चलेगी. इसका समापन 24 मार्च
को होगा.
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बैठक में लिये गये प्रस्ताव के आलोक में प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गये हैं. 22 से 24 मार्च तक होने वाले बिहार दिवस पर अलग अलग दिन में अलग अलग गतिविधियों का आयोजन होगा. मुख्य कार्यक्रम 22 मार्च को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. उसी दिन सुबह सात से आठ बजे तक शहर में तीन किलोमीटर तक स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा होगी.
स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर होने वाली यह पद यात्रा शहीद चौक से एमजीरोड होते हुए दौलतराम चौक, शिवमंदिर चौक, कालीबाड़ी रोड, हॉस्पिटल रोड होते हुए राजेंद्र स्टेडियम होती है. बिहार दिवस पर इसी दिन होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में 11 से 1 बजे तक होगी. इस मुख्य कार्यक्रम में स्वागत गीत, क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी के लिए पुरस्कार वितरण, स्मारिका विमोचन, कला जत्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, अतिथियों का संबोधन आदि होगा.
जिला मुखालय में तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
बिहार दिवस पर 22 मार्च को मुख्य कार्यक्रम के अलावा दो से पांच बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जबकि इसी दिन शाम में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर छह बजे दीप प्रज्वलित की जायेगी. जबकि शाम में छह से नौ बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा. दूसरे दिन 23 मार्च को राजेंद्र स्टेडियम में दिव्यांगों के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण, फारोग- ए- उर्दू पर सेमिनार, वाद विवाद प्रतियोगिता व शाम में मुशायरा का आयोजन होगा. वहीं अंतिम दिन 24 मार्च को मेजर आशुतोष पार्क, महेश्वरी एकेडमी व इंडोर स्टेडियम में क्रमश: जिला परिषद, शिक्षा विभाग व नगर निगम के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसी दिन शाम में राजेंद्र स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ तीन दिवसीय बिहार उत्सव का समापन होगा.
22 की सुबह सात से आठ बजे तक शहर में तीन किमी तक निकाली जायेगी स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा
शिक्षा विभाग ने शुरू की बिहार दिवस की तैयारी : कटिहार. जिले में बिहार दिवस को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. खासकर शिक्षा विभाग के द्वारा विभिन्न स्तरों पर तैयारी शुरू की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने जिले के सभी विद्यालयों को पत्र जारी कर 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर अपने अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया है. इस बीच रविवार को स्थानीय बीएमपी मैदान में विभिन्न प्रतिस्पर्धा के तहत खेलकूद का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें