Advertisement
गल्ला व्यवसायी के यहां सेल टैक्स का छापा
कटिहार : शहर के दौलतराम चौक स्थित पीडी ट्रेडर्स के दुकान व गोदाम में सैलटेक्स अधिकारियों ने छापेमारी की. घंटो चले छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने व्यवसायी के दुकान व गोदाम मे रखे सभी समानों स्टॉक व उससे जुड़े बही खाता की भी जांच की. समाचार प्रेषण तक सैलटैक्स अधिकारियों की छापेमारी जारी थी. […]
कटिहार : शहर के दौलतराम चौक स्थित पीडी ट्रेडर्स के दुकान व गोदाम में सैलटेक्स अधिकारियों ने छापेमारी की. घंटो चले छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने व्यवसायी के दुकान व गोदाम मे रखे सभी समानों स्टॉक व उससे जुड़े बही खाता की भी जांच की. समाचार प्रेषण तक सैलटैक्स अधिकारियों की छापेमारी जारी थी.
जानकारी के अनुसार दौलतराम चौक स्थित टुनटून अग्रवाल के पीडी ट्रेडर्स में शुक्रवार दिन के 12 बजे सैलटैक्स विभाग के अधिकारियो ने छापेमारी की. भागलपुर एसी डीपी सिंह के नेतृत्व में भागलपुर सैलटेक्स के आईटीओं पी के मिश्रा,कटिहार आईटीओ ब्रजेश कुमार सिंह सहित भागलपुर व कटिहार के सैलटैक्स अधिकारी व कटिहार सैलटैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की. घंटो चले छापेमारी के दौरान उसके दौलतराम चौक स्थित दूकान व गोदाम की सघनता से जांच की. इस दरम्यान पीडीट्रेडर्स के एक एक बही खाता की सघनता से जांच किया.
वहीं गोदाम में रखे माल का स्टॉक पंजी की जांच की. बैंक में की गयी लेनदेन का भी सैलटैक्स अधिकारियों ने जांच किया. इस दौरान सैलटैक्स अधिकारी डीपीसिंह ने बताया कि नोटबंदी के दौरान पीडी ट्रेडर्स के खाते में जमा कराया था. जिसकी जांच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक तक सैलटैक्स अधिकारियों की जांच जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement