13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : ट्रक से कुचल कर अधेड़ की मौत

कदवा (कटिहार) : कदवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ग्राम में एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक गोगरा ग्राम निवासी खोखाई शर्मा (55) है. घटना के बाद ग्रामीण की सूचना पर कदवा पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में […]

कदवा (कटिहार) : कदवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ग्राम में एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक गोगरा ग्राम निवासी खोखाई शर्मा (55) है. घटना के बाद ग्रामीण की सूचना पर कदवा पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजदिया है.
घटना शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे की है. ट्रक (जेएच 16 बी 3167) भमरेली की ओर से दुर्गागंज की ओर जा रहा था. इसी बीच मोहम्मदपुर पंचायत के गोगरा ग्राम निवासी खोखाइ शर्मा अपनी साइकिल पर खाद लेकर अपने खेत जा रहा था. गोगरा चौक पर भमरेली की ओर से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया.
इसमें ट्रक का पिछला चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया. फलस्वरूप घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया, जबकि खलासी को ग्रामीणों ने धर-दबोचा. घटना की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा मोहम्मदपुर पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार मेहता, प्रखंड प्रमुख पारस कुमार राय, भर्री पंचायत के मुखिया विनोदानंद साह, पूर्व जिला पार्षद नौशाद आलम, पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता, कुम्हडी पंचायत मुखिया सुलेखा देवी पति सचिदानंद सिंह, सरपंच जब्बार आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार दास ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया और गहरा दुख प्रकट किया. इस घटना की सूचना स्थानीय कदवा थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह को दी गयी. इसके पश्चात कदवा थाना के एसआइ रामानंद सिंह के नेतृत्व में एएसआइ गोविंद साह, हुलास बैठा व यूसी पांडे सशस्त्र बालों के साथ घटना स्थल गोगरा चौक पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते-बुझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा दिया.
पकड़ कर रखे गये ट्रक के खलासी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. मृतक खोखाइ शर्मा के असामयिक निधन पर उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. खोखाई शर्मा की धर्मपत्नी मालिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. खोखाई शर्मा अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री सहित नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये. जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें