11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद सूबे में मनेगी पहली होली

त्योहार. नशामुक्त होली पुिलस के लिए चुनौती कटिहार : जोगीरा सारा रा रा की धुन इस बार मानो फीकी रहेगी. क्योंकि होली ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग खुलेआम शराब के नशे में हुड़दंग करते हैं. इस दिन शराब पीने व पिलाने का दौर भी चलता है. बिहार को मद्य निषेध राज्य घोषित किये […]

त्योहार. नशामुक्त होली पुिलस के लिए चुनौती

कटिहार : जोगीरा सारा रा रा की धुन इस बार मानो फीकी रहेगी. क्योंकि होली ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग खुलेआम शराब के नशे में हुड़दंग करते हैं. इस दिन शराब पीने व पिलाने का दौर भी चलता है. बिहार को मद्य निषेध राज्य घोषित किये जाने के बाद इस वर्ष 13 मार्च को सूबे में पहली होली है. हालांकि जिला पुलिस प्रशासन नशा मुक्त होली मनाने की तैयारी में जुट गयी है. लेकिन यह कितना प्रभावी रहता है. इस होली में ही यह स्पष्ट हो जायेगा.
वहीं उत्पाद विभाग जिला पुलिस बलों की मदद से जिले में लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर जिला पुलिस भी अपने अपने थाना क्षेत्रों में कड़ी नजर बनाये रखे हैं. बीते एक सप्ताह में जिला पुलिस ने एक दर्जन से भी अधिक पियक्कर व शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर चुकी है. जिला पुलिस के हत्थे कई शराब कारोबारी व शराब की खेप भी हाथ लगी है. एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर पश्चिम बंगाल व झारखंड से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.
झारखंड व पश्चिम बंगाल से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गयी है. इधर बिहार मद्य निषेध को लेकर कटिहार एसपी के तेवर बड़े तल्ख हैं. क्योंकि एक शराबी को छोड़ने के मामले में मनिहारी थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान को निलंबित कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. आजमनगर थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर टुनटुन पासवान के द्वारा शराब कारोबारी को छोड़ उसके स्थान पर दूसरे आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में भी उसकी नौकरी पर ही गाज गिरने की स्थिति बन गयी है. अब देखना है कि पुलिस व प्रशासन बिहार मद्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने के लिए और कौन सी रणनीति अपनाती है, ताकि जिले में नशामुक्त होली मन सके.
लोगों की नशे में झूमते कटती थी होली, होती थी भी हुड़दंग : होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग खुलेआम शराब व अन्य नशा का सेवन करते थे. हाथ में शराब की बोतल रहती थी तथा नशे में जोगीरा सारारा की धुन पर डांस होती थी. किसी के बदन पर कपड़े रहते थे, तो कोई अर्धनग्न रहता था. एक हाथ में भांग वाली बर्फ या अन्य नशे की सामग्री रहती थी तथा दूसरे हाथ में रंग रहता था. नशे में रहने के कारण प्रतिवर्ष होली में कोई न कोई बड़ी घटना घट ही जाती थी. बिहार में शराब पर प्रतिबंध को लेकर यह पहली होली होगी. अब देखना है कि जिला प्रशासन जिले में नशा मुक्त होली संपन्न कराने में सफल होती है अथवा नहीं.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है. छोटे व बड़े बाजारों में रंग अबीर सहित होली से जुड़े विभिन्न तरह की सामग्रियों से पट चुका है. शहरी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में होली की सामग्री से दुकान सज चुका है. अलग-अलग वेरायटी के पिचकारी से दुकान सजा हुआ है. वहीं पकवान बनाने की सामग्री से भी पूरा बाजार सज गया है. हालांकि विभिन्न सामग्री की कीमतों के आसमान छूने की वजह से लोगों के बीच होली पर्व थोड़ा फीका रहने की संभावना है. शहर के फलपट्टी, मंगल बाजार, बड़ा बाजार सहित अन्य छोटे बड़े बाजार भी पूरे शबाब पर है. हालांकि होली में अभी चार-पांच दिन शेष है. लेकिन आर्थिक रूप से संपन्न लोग अभी से ही खरीदारी करने लगे हैं. छोटे बच्चे और युवाओं में होली के अवसर पर नये कपड़े पहने को लेकर भी उत्साह देखी जा रही है. तरह तरह के मुखौटा भी बाजारों में उतर चुका है. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटे की अधिक डिमांड देखी जा रही है.
जिला प्रशासन ने कसी कमर, शराब तस्कर भी चांदी काटने की तैयारी
जिले में चोरी-छिपे 1000 से 1500 रुपये तक में उपलब्ध हो रही शराब
बीते एक सप्ताह में जिला पुलिस ने एक दर्जन से भी अधिक पियक्कर व शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार
कई शराब कारोबारी चढ़ चुके जिला पुलिस के हत्थे, शराब की खेप भी लगी है हाथ
होली को ले सीमावर्ती क्षेत्रों में बरती जा रही सतर्कता
होली को ले लगातार छापेमारी की जा रही है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बलरामपुर, आबादपुर, लाभा, अमदाबाद व मनिहारी आदि में सघन छापेमारी की जा रही है. उक्त क्षेत्रों में चौकसी भी बढ़ा दी गयी है. जिला पुलिस, रेल पुलिस आदि की सहायता से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन नशामुक्त होली मनवाने को ले कटिबद्ध है.
अरुण कुमार मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें