29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में हुई थी हत्या

बाघमारा पहुंचे एसपी, सौरभ के शव के लिए करायी खुदाई मनिहारी : कटिहार से पिछले 14 नवंबर को अपहृत सौरभ चौधरी पिता जयप्रकाश चौधरी का शव खोजने के लिए मंगलवार को पुलिस मनिहारी के बाघमारा पहुंची. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन खुद भी बाघमारा पहुंचे. रेलवे पटरी के निकट एक खेत में खुदाई शुरू हुई. […]

बाघमारा पहुंचे एसपी, सौरभ के शव के लिए करायी खुदाई

मनिहारी : कटिहार से पिछले 14 नवंबर को अपहृत सौरभ चौधरी पिता जयप्रकाश चौधरी का शव खोजने के लिए मंगलवार को पुलिस मनिहारी के बाघमारा पहुंची. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन खुद भी बाघमारा पहुंचे. रेलवे पटरी के निकट एक खेत में खुदाई शुरू हुई. दंडाधिकारी के रूप में सीओ चंद्र कुमार मौजूद थे. कटिहार की स्पेशल पुलिस टीम इस मामले का उद्भेदन करने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर सौरभ के चचेरे चाचा रीतेश चौधरी सहित अन्य को सोमवार देर रात से मंगलवार दिन तक हिरासत में लिया था.
इसके बाद पकड़े गये लड़कों ने पुलिस को पूछताछ में घटना में संलिप्तता की बात कबूली. सौरभ को जान से मार कर शव बाघमारा में एक खेत में गाड़ने की बात कबूली. बाघमारा में सौरभ के पिता जयप्रकाश चौधरी व चाचा अजय चौधरी भी पहुंचे थे. इधर देर शाम तक जेसीबी से खुदाई कर शव को खोजने का काम चल रहा था.
चचेरे चाचा ने रची थी हत्या की साजिश : सौरभ के चचेरे चाचा रीतेश चौधरी पिता ज्ञानशंकर चौधरी ने ही हत्या की साजिश रची थी. रुपये के लालच में इस घटना को कुछ लड़कों के साथ मिलकर अंजाम दिया. रीतेश के कहने पर ही उसके एक साथी ने तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. रीतेश पुलिस और परिजनों के बीच हो रही बातचीत पर खास नजर रखता था. इस घटना में पुलिस ने सौरभ के चाचा रितेश चौधरी पिता ज्ञानशंकर चौधरी,
कांटाकोश के किशन चौधरी पिता धन्नु चौधरी, बाघमारा के संजय शर्मा पिता राधा शर्मा, दीपक झा पिता प्रसून झा, पटेल टोला के कुणाल कुमार पिता श्री राम पासवान सहित अन्य को हिरासत में लिया है. पुलिस इन लोगों की जानकारी पर शव को बरामदगी के लिए बाघमारा में खुदाई करवा रही है.
कटिहार : मंगलवार की देर शाम नगर थाना परिसर में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने प्रेस वार्ता कर 15 नवंबर 2016 को गायब हुए व्यवसायी पुत्र सौरभ चौधरी पिता जय कुमार चौधरी अमला टोला निवासी को गायब करने मामले का उद्भेदन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सौरभ चौधरी के अपहरण कांड में शामिल अभियुक्त में चाचा रितेश चौधरी, दीपक झा, कुणाल पासवान, अमर चौरसिया, किशन चौधरी, संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि इन आरोपियों ने सौरभ का अपहरण कर हत्या जमीनी विवाद में कर दी है. एसपी ने बताया कि सौरभ के चाचा रितेश चौधरी के मोबाइल नंबर की जब सीडीआर निकाला तो उस साक्ष्य के आधार पर इस कांड में संलिप्तता उजागर होने पर रितेश चौधरी को पकड़ा गया.
उससे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अन्य अभियुक्तों के बारे में जानकारी दी कि उन सभी के सहयोग से सौरभ का अपहरण कर मनिहारी ले गये तथा वहां ले जाकर हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया. एसपी ने बताया कि शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. शव की बरामदगी को लेकर खोजबीन की जा रही है. एसपी ने कहा कि सभी आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें