एग्जाम टाइम. 45 केंद्रों पर एक मार्च से होगी मैिट्रक परीक्षा
Advertisement
कटिहार िजले से शामिल होंगे 34376 परीक्षार्थी
एग्जाम टाइम. 45 केंद्रों पर एक मार्च से होगी मैिट्रक परीक्षा कटिहार : आगामी एक मार्च से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है. मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी जहां अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं जिला प्रशासन कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा हुआ […]
कटिहार : आगामी एक मार्च से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है. मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी जहां अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं जिला प्रशासन कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस बार मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्र पर कुल 34376 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों में 17573 छात्र है, जबकि 16803 छात्राएं हैं.
जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व स्वच्छ परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश के आलोक में तैयारी शुरू कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह द्वारा परीक्षा की तैयारी को लेकर लगातार समीक्षा भी की जा रही है. मैट्रिक परीक्षा आठ मार्च तक होगी. दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही परीक्षा संचालन में लगने वाले वीक्षकों को भी समिति द्वारा जारी मार्गदर्शिका के आलोक में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है.
इन केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा : मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कटिहार जिले में 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इसमें कटिहार अनुमंडल क्षेत्र में 33, मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में 4, बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में 8 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. कटिहार अनुमंडल क्षेत्र में उमादेवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, मारवारी पाठशाला, रामकृष्ण विद्या मंदिर, एमजेएम महिला कॉलेज, जय माला शिक्षा निकेतन, महेश्वरी एकेडमी, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज,
आदर्श उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज बीएमपी-7, उच्च विद्यालय कटिहार, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, गांधी उच्च विद्यालय, एएएम चिल्ड्रेंन्स ऐकेडमी फसिया, डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी-7, सुरतुलसी इंटर कॉलेज, नेताजी विद्या मंदिर, मिडिल स्कूल हवाई अड्डा, बेतेल मिशन स्कूल, मिडिल स्कूल रामपाड़ा, एसबीपी विद्या विहार, एमएस एकेडेमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा कॉलोनी, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, मारवाडी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला, चिल्ड्रेंस हैप्पी होम, प्रतिभा पब्लिक स्कूल, त्रिवेणी नायक मिडिल स्कूल व आदर्श मिडिल स्कूल बीएमपी-7 में परीक्षा केंद्र बनाये गये है.
बारसोई व मनिहारी में भी बने हैं परीक्षा केंद्र : कटिहार अनुमंडल के अलावा परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बारसोई व मनिहारी अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाये गये है. मनिहारी में बीपीएसपी उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, पीएलएसएम बालिका उच्च विद्यालय व बेतेल मिशन स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जबकि बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में उच्च विद्यालय बारसोई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारसोई, मेराकल पब्लिक स्कूल बारसोई, आदर्श मिडिल स्कूल बारसोई हाट, बारसोई पब्लिक स्कूल, ज्योति पब्लिक व कन्या मध्य विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये गये है. कटिहार अनुमंडल क्षेत्र में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर 25198 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जबकि मनिहारी में 2815 व बारसोई अनुमंडल के परीक्षा केंद्रो पर 6363 परीक्षार्थी एक मार्च से होने वाले मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर चल रही तैयारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश के आलोक में एक मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला पदाधिकारी ललन जी के निर्देश पर समिति के दिशा निर्देश के आलोक में कई स्तरों पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह परीक्षा को लेकर चल रही तैयारी की लगातार निगरानी भी कर रहे है. परीक्षा संचालन में लगने वाले वीक्षकों को बेहतर व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर उन्हें आने वाले दो चार दिनों में प्रशिक्षण देने की तैयारी भी की गयी है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी लगाने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं.
दो पालियों में होगी परीक्षा : परीक्षार्थी की संख्या अधिक होने की वजह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक से आठ मार्च तक होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को दो पालियों में लेने का फैसला लिया है. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे दिन तक होगी. जबकि द्वितीय पाली दो बजे दिन से 5.15 बजे शाम तक होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने व समझने दिया गया है. समिति के द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार एक मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी जबकि 2 मार्च को गणित, 3 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 4 को विज्ञान, 6 को मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, बंगला व मैथली) 7 मार्च को द्वितीय भारतीय भाषा तथा 8 को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement